उन्नाव में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल
उन्नाव, 28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को अपराह्न दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी और बस को एक तरफ से चीरते हुए निकल गया। इस घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
कुछ मृतकों के सिर कटकर अलग हो गए
पुलिस के अनुसार यह हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुआ। बांगरमऊ से ढाई दर्जन सवारियां लेकर प्राइवेट बस दोपहर तीन बजे उन्नाव आ रही थी। सफीपुर क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक की रफ्तार तेज होने से वह बस का दाहिना हिस्सा चीरता चला गया और सवारियों को हटने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कुछ लोगों का सिर कटकर अलग हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
सफीपुर के सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने बताया, ‘जमालुद्दीनपुर के पास ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। 20-22 लोग घायल हैं। नौ लोगों को जिला अस्पताल और बाकी लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग गया जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे तथा मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।