1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. स्पेन : वालेंसिया में मूसलाधार बारिश से अचानक आई बाढ़, कम से कम 62 लोगों की मौत, सैकड़ों वाहन बहे
स्पेन : वालेंसिया में मूसलाधार बारिश से अचानक आई बाढ़, कम से कम 62 लोगों की मौत, सैकड़ों वाहन बहे

स्पेन : वालेंसिया में मूसलाधार बारिश से अचानक आई बाढ़, कम से कम 62 लोगों की मौत, सैकड़ों वाहन बहे

0
Social Share

ला अलकुडिया (स्पेन), 30 अक्टूबर। स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद देश में तीन दशकों की सबसे घातक बाढ़ में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं। आपातकालीन सेवाओं ने मृतक संख्या की पुष्टि की है। अचानक आई इस बाढ़ में सैकड़ों वाहन बह गए जबकि सड़कें और कस्बे जलमग्न हो गए। रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्पेनिश पीएम सांचेज ने पीड़ितों को सांत्वना दी

स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने टेलीविज़न पर दिए गए संबोधन में कहा, ‘जो लोग इस समय अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए पूरा स्पेन उदास है। इस त्रासदी से नष्ट हुए गांवों और शहरों के बाशिंदों से मैं यही कहता हूं कि हम सब मिलकर आपकी सड़कों, चौकों और पुलों का पुनर्निर्माण करेंगे।’

स्पेन के सबसे महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्रों में एक, वालेंसिया के क्षेत्रीय नेता कार्लोस माजोन ने कहा कि कुछ लोग दुर्गम स्थानों पर अलग-थलग पड़ गए हैं। माजोन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कुछ क्षेत्रों तक आपातकालीन सेवाएं इसलिए नहीं पहुंच सकीं कि वहां तक पहुंचना असंभव था।

सोशल मीडिया पर रातभर शेयर किए गए दर्जनों वीडियो में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को दिखाया गया, जिनमें से कुछ लोग बह जाने से बचने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए। फुटेज में बचावकर्मियों को बुलडोजर के बक में कई महिलाओं को ले जाते हुए दिखाया गया।

मलागा के समीप रेलगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

रेल प्राधिकारियों ने बताया कि मलागा के समीप एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें 300 लोग सवार थे। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। वालेंशिया शहर और मैड्रिड के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा बाधित है।

प्रभावित इलाकों में एक हजार से ज्यादा जवान तैनात

पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के 1,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। स्पेन की सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

स्पेन में बाढ़ से संबंधित 1996 के बाद सबसे बड़ी आपदा

बताया जा रहा है कि यह 1996 के बाद से स्पेन में बाढ़ से संबंधित सबसे बड़ी आपदा है, जब पाइरेनीस पहाड़ों के एक शहर के पास 87 लोग मारे गए थे। वहीं यूरोप की बात करें तो 2021 के बाद से बाढ़ से मरने वालों की संख्या सबसे खराब प्रतीत होती है। तब जर्मनी में कम से कम 185 लोग मारे गए थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code