जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर ढेर, मुठभेड़ के दौरान 4 सुरक्षाकर्मी घायल
श्रीनगर, 2 नवम्बर। कश्मीर घाटी में पिछले एक दशक से सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा (LET) का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर श्रीनगर के खानयार इलाके में ढेर कर गया। शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी काररवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, वहां आग लग गई और आसमान में घना धुआं उठता देखा गया। इस दौरान जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घाटी में पिछले एक दशक से सक्रिय था उस्मान
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उन्होंने कहा, ‘उसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह यहां लश्कर का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था।’ उस्मान घाटी में पिछले एक दशक से सक्रिय था और निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या सहित कई हमलों में शामिल था। उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक बड़ा झटका है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘उस्मान पाकिस्तान में स्थित टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल का करीबी था।’ माना जाता है कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) लश्कर का एक छद्म संगठन है।