टोक्यो ओलंपिक : खेल गांव में कोविड-19 का पहला केस, आयोजकों ने की पुष्टि
टोक्यो, 17 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने पुष्टि की है कि ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है। टोक्यो ओलंपिक के सीईओ तोशीरो मुटो ने कहा कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आए एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उन्होंने गोपनीयता की चिंता का हवाला देते हुए संक्रमित व्यक्ति की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया।
टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा ताकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ओलंपिक खेल गांव में एक व्यक्ति ठहरा था, जो स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान कोविड पॉजिटिव आया है। उस व्यक्ति को खेल गांव से दूर एक होटल में रखा गया है।’
23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं ओलंपिक खेल
गौरतलब है कि 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित इन खेलों के दौरान ओलंपिक खेल गांव में ही हजारों एथलीटों और अधिकारियों को ठहराया जाना है। भारत का 201 सदस्यीय दल इन खेलों में भाग लेगा। इनमें 126 के आसपास भारतीय एथलीट और 75 ऑफिशियल्स शामिल होंगे।
टोक्यो 2020 खेलों के मुख्य आयोजक सेइको हाशिमोटो ने इस मामले पर कहा, ‘हम किसी भी तरह के कोविड के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यदि फिर भी हम पर प्रकोप आता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास उससे निबटने की योजना हो।’
गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष के लिए स्थगित टोक्यो 2020 ओलंपिक ज्यादातर दर्शकों के बिना और कड़े संगरोध नियमों के तहत आयोजित किया जा रहा है।