टोक्यो ओलंपिक हॉकी : भारतीय पुरुषों की जीत में रूपिंदर के दो गोल, स्पेन को 3-0 से दी मात
टोक्यो, 27 जुलाई। दो दिन पूर्व विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक पराजय का सामना करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को जीत की राह पकड़ी और टोक्यो ओलंपिक खेलों के ग्रुप मैच में रूपिंदर पाल सिंह के दो गोलों की मदद से स्पेन को 3-0 से हरा दिया।
अब अर्जेंटीना से होगी मुलाकात
ओआई स्टेडियम की साउथ पिच पर खेले गए पूल-ए के इस मैच में रूपिंदर (15 वां और 51वां मिनट) के अलावा सिमरनजीत सिंह (14वां मिनट) ने भी शानदार मैदानी गोल दागा। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को अर्जेंटीना से होगा।
पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरे स्थान पर
अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने वाला भारत अब पूल में दो जीत के साथ छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया अब तक तीनों मैच जीतकर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना के खाते में चार-चार अंक हैं। मेजबान जापान और स्पेन की टीमें सिर्फ एक-एक अंक बटोर सकी हैं।
पहले ही क्वार्टर में भारत 2-0 की बढ़त ले चुका था
ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का गम भुला कर भारतीय टीम विश्व नंबर नौ स्पेन के खिलाफ तेज शुरुआत की और पहले क्वार्टर में तो उसका पूरा दबदबा रहा। 14वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने बेहतरीन गोल का खाता खोला। अगले ही मिनट भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिल गया, जिस पर रूपिंदर ने बढ़त दोगुनी कर दी।
गोलकीपर श्रीजेश ने शॉर्ट कॉर्नर पर किए 6 बचाव
दूसरे क्वार्टर में स्पेनिश टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति उसके आड़े आ गई। तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि दिलप्रीत सिंह और सुमित के पास गोल करने का मौका था, लेकिन स्पेनिश गोलकीपर ने दोनों को मायूस किया। फिलहाल चौथे एवं आखिरी क्वार्टर के छठे मिनट में मनप्रीत सिंह की टीम को मैच का चौथा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रूपिंदर ने भुनाकर टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
भारत के विपरीत स्पेनिश टीम ने कुल सात पेनल्टी कॉर्नर बनाए। लेकिन उसे एक पर भी कामयाबी नहीं मिली। इनमें छह शॉट्स तो अकेले गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बचाए।