पटना, 4 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम उड़ाने की धमकी दी गई है। अलकायदा के नाम से गत 16 जुलाई को प्रेषित ईमेल में कहा गया है कि बिहार सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर सीएमओ के पास सादे निवास में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो हर आने-जाने वाले पर कड़ाई के साथ नजर रख रहे हैं। स्पेशल ब्रांच की चौकसी भी बढ़ गई है।
मामले की एसआईटी की जांच के बाद सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर काररवाई की जा रही है। सचिवालय थाने में बीएनएस की धारा 351 दो और तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आईटी अधिनियम की धारा 66 एफ भी लगाई गई है। पुलिस उस आईडी की जांच कर रही है, जिससे यह ईमेल आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा नामक ग्रुप की आईडी achw700@gmail.com से धमकी भरा मेल भेजा गया है, जिसमें चीफ मिनिस्टर ऑफिस को उड़ाने की बात कही गई है। इसे लेकर पटना पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एटीएस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गवर्नर हाउस, एयरपोर्ट व हाई कोर्ट तक को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में बिहार के कई बड़े कार्यालयों को बम उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें गवर्नर हाउस, पटना एयरपोर्ट और पटना हाई कोर्ट भी शामिल हैं। इस बार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के फर्दबयान पर वाद दर्ज कर किया गया है, जो खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। आर्थिक अपराध इकाई भी इस मामले की जांच में पटना पुलिस की मदद करेगी।