स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती पर टूटेगा पाकिस्तान का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह बनेंगे गवाह
पटना, 22 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर एक इतिहास रचा जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 23 अप्रैल को भोजपुर जिले के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह के अंग्रेजों पर जीत हासिल करने की स्मृति में मनाया जाने वाले विजयोत्सव समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं।
अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि विजयोत्सव समारोह में शामिल होंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह 23 अप्रैल को सुबह नई दिल्ली से विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी बिहार भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता करेंगे। पटना एयरपोर्ट से अमित शाह हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर जाएंगे, जहां वहां दुलौर मैदान में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे।
75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बनाया जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड इस समारोह में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो जाएगा। खास बात यह भी रहेगी कि एक साथ इतनी बड़ी सख्या में तिरंगा लहराकर बिहार में जो रिकॉर्ड बनेगा, उससे पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटेगा।
वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाजपा बिहार के आरा में शनिवार को एक मेगा शो करने जा रही है, जिसकी चर्चा देश में तो हो ही रही है, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक में इसकी गूंज होगी। 80 साल की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले वीर कुंवर सिंह के जन्मस्थान पर शानदार आयोजन किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इस मेगाशो के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं।
पाकिस्तान में 2004 में फहराए गए थे 57,632 राष्ट्रीय ध्वज
बताया जाता है कि एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57,632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे। ऐसे में भाजपा की कोशिश है कि न सिर्फ अमित शाह की उपस्थिति में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए बल्कि इसी बहाने तिरंगा लहराने का रिकॉर्ड भी बन जाए।
यहां तक कि गिनीज बुक वालों की ओर से एक टीम भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई है, जो तिरंगों की गिनती करेगी। कहा जा रहा है कि भाजपा की कोशिश एक लाख से ज्यादा तिरंगा लहराने की है।