गोवा : पणजी की जिला अदालत में घुसा चोर, सबूत के तौर पर जब्त नकदी लेकर फरार
पणजी, 1 फरवरी। गोवा की राजधानी पणजी में एक चोर जिला अदालत की इमारत में ही चोरी करने घुस गया और कैश लेकर भाग निकला। वह इमारत के पीछे की खिड़की के शीशे को तोड़कर अंदर घुसा था। अदालत के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
चोर की इस हरकत की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। चूंकि इमारत के अंदर ही तीन जिला अदालतें चलती हैं, लिहाजा इस घटना से अदालत का कामकाज भी प्रभावित हुआ। बाद में जजों ने बुधवार के लिए तय मामलों को आगे की तारीखें दे दीं।
सुरक्षाकर्मी को नहीं लगी चोर की भनक
पुलिस के अनुसार चोर जो नकदी लेकर भागा है, वह विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई थी। घटना मंगलवार की रात हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर नकदी ही लेकर गया है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई कागजात और अन्य सामग्री भी चोरी हुई या नहीं। अधिकारी ने कहा, ‘हम यह भी पता लगा रहे हैं कि सुरक्षाकर्मी को चोर की मौजूदगी का कैसे पता नहीं चला।’
पणजी की जिस इमारत में चोरी हुई है, वह पुर्तगाली शासनकाल की है। इस इमारत में ही दो अन्य जिला अदालतें चलती हैं। इसकी वजह से वहां काफी भीड़भाड़ रहती हैं और उसके अंदर तमाम केसों के जरूरी दस्तावेज रखे हुए हैं।