Father’s Day 2022 : ‘पापा कहते हैं’ से लेकर ‘मेरे पापा’ तक, बॉलीवुड के ये गाने दर्शाते हैं पिता के लिए असीम प्रेम
मुंबई, 19 जून। हर किसी की जिंदगी में पिता की एक अहम भूमिका होती है। मां की तरह पिता अपने बच्चों से प्यार जताए या ना जताए लेकिन वह उनके पीछे हमेशा साये की तरह खड़े रहते हैं। जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 19 जून को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कई लोग सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर तो कभी घर में पापा के लिए कुछ खास बनाकर या फिर उन्हें कोई गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। इसके अलावा आप उन्हें गाने भी डेडिकेट कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
बॉलीवुड में पापा के नाम पर अनेक फिल्में और अनेक गाने बनाए गए हैं, आइए जान लेते हैं कुछ गानों के बारे में…
पापा कहते हैं… ये गाना तो सभी ने सुना ही होगा क्योंकि पापा की बात हो और इस गाने का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म कयामत से कयामत कर का ये गाना आमिर खान पर फिल्माया गया है जिसे उदित नारायण ने गाया है और इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं।
पापा मेरे पापा…फिल्म मैं ऐसा ही हूं के इस गाने ने लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी है जिसमें अजय देवगण, बेबी रूचा विद्या, सुष्मिता सेन हैं। पापा को डेडिकेट करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
पिता से नाम है तेरा… अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का ये गाना काफी इमोशनल है और लोग इसे बेहद पसंद करते हैं। यह गाना मिथुन और अक्षय पर फिल्माया गया है जिसे सोनू निगम ने गाया है।
तेरे लाड़की मैं… दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं, फिल्म में इरफान और उनकी बेटी बनी राधिका मदान का स्पेशल बॉन्ड दिखाया गया है। यह गाना एक बाप और बेटी के रिश्ते को बखूबी दर्शाता है।
आई लव यू डैडी…यह गाना 1995 में आई फिल्म अकेले हम अकेले तुम का है। इस गाने को उदित और आदित्य नारायण ने अपनी आवाज दी है जो पिता और बेटे के रिश्ते को दर्शाता है।
ये तो सच है कि भगवान है… पैरेंट्स और बच्चों के लिए एक परफेक्ट सॉन्ग है। फिल्म हम साथ-साथ हैं के इस आइकॉनिक सॉन्ग में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबु, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। यह गाना अक्सर लोगों को भावुक कर देता है।
मेरे जमीं मेरे आसमां मेरे पापा… यह खूबसूरत गाना गुलशन कुमार की बेटी और मशहूर गायिक तुलसी कुमार ने गाया है। इस गाने को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं और खुद से भी कनेक्ट कर पाते हैं।
मुझे माफ करना ओ साईंनाथ… फिल्म बीवी नंबर वन का ये गाना लोगों को बेहद पसंद है और बच्चों का पिता के साथ खूबसूरत रिश्ता बखूबी दर्शाता है। इस गाने को अभिजीत, अल्का याग्निक और आदित्य नारायण ने गाया था।