1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार : लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन, सेंसेक्स 9 माह में पहली बार 84,000 के पार
शेयर बाजार : लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन, सेंसेक्स 9 माह में पहली बार 84,000 के पार

शेयर बाजार : लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन, सेंसेक्स 9 माह में पहली बार 84,000 के पार

0
Social Share

मुंबई, 27 जून। पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और भारत-अमेरिका में बड़े व्यापार समझौते की उम्मीदों के बीच निवेशकों ने सकारात्मक रुख दर्शाया। इसका यह परिणाम हुआ कि भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन हुआ। इस क्रम में शुक्रवार को सेसेंक्स जहां 303 अंकों की बढ़त से नौ माह में पहली बार 84,000 के पार पहुंचा वहीं एनएसई निफ्टी भी नौ माह में पहली बार 25,600 का स्तर पार करने के बाद थमा।

सेंसेक्स में 303.03 अंकों की बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 84,058.90 पर बंद हुआ। दिन में सूचकांक 83,645.41 से 84,089.35 के दायरे में कारोबार करता रहा। सेंसेक्स अंतिम बार पिछले वर्ष एक अक्टूबर को 84,266.29 पर बंद हुआ था और उसके बाद लगातार गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 12में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 25,637.80 पर बंद

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 88.80 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड में यह 25,523.55 और 25,654.20 के दायरे में कारोबार करता रहा। निफ्टी अंतिम बार एक अक्टूबर, 2024 को 25,796.90 पर  बंद हुआ था और उसके बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 23 को नुकसान उठाना पड़ा।

दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की रफ्तार और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.54 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में 3.51 फीसदी की वृद्धि

निफ्टी में शामिल कम्पनियों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.51 प्रतिशत की बढ़त देखी। इसके बाद एशियन पेंटस में 3.01 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल्स में 2.91 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.58 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 2.32 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

वहीं गिरावट देखने वाली शीर्ष कम्पनियों में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक सबसे ज़्यादा 1.84 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद डॉ रेड्डीज में 1.55 प्रतिशत, ट्रेंट में 1.43 प्रतिशत, विप्रो में 1.29 प्रतिशत व इटर्नल में 1.265 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.19 प्रतिशत उछला

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो सबसे ज़्यादा फायदा तेल विपणन कम्पनियों को हुआ, जिसकी बदौलत निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.19 प्रतिशत तक उछल गया। निफ्टी एनर्जी में एक प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.86 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.55 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.47 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं निफ्टी रियल्टी में 1.55 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि निफ्टी आईटी में 0.44 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code