शेयर बाजार : लगातार पांचवें दिन बड़ी गिरावट के साथ कारोबारी हफ्ते का समापन, सेंसेक्स 1176 अंक टूटा
मुंबई, 20 दिसम्बर। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से तेज बिकवाली, मॉनिटरी पॉलिसी पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त संकेतों व डॉलर के मुकाबले रुपये के स्तर में ऐतिहासिक गिरावट यानी कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा और दोनों मानक सूचकांकों में करीब 1.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते का समापन हुआ।
सेंसेक्स में दिन के उच्चतम स्तर से 1,545.56 अंकों की गिरावट रही
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,176.46 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,343.46 अंक फिसलकर 77,874.59 पर आ गया था। शुरुआती आधा घंटा में बढ़त देखने वाले सूचकांक में दिन के उच्चतम स्तर से 1,545.56 अंकों की गिरावट रही। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ दो के शेयर बढ़त बना सके जबकि 28 लाल निशान में बंद हुए।
आलटाइम हाई से 10 फीसदी नीचे आ चुका है निफ्टी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 364.20 अंक यानी 1.52 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। शुरुआती आधा घंटा में बढ़त देखने वाले सूचकांक में दिन के उच्चतम स्तर से 478.30 अंक की गिरावट रही। इसके साथ ही निफ्टी अपने हालिया ऑलटाइम हाई से अब करीब 10 प्रतिशत गिर चुका है। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ चार के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 46 में गिरावट दर्ज की गई।
साप्ताहिक आधार पर बाजार में दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट
साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में इस हफ्ते दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते निफ्टी बैंक में पांच फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में लगभग चार फीसदी की गिरावट आई है। वहीं बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों ने 19 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप खो दिया है। फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोर इंडेक्सों में गिरावट रही है। पीएसयू बैंक, पीएसयू और मेटल सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर रहे हैं। इनमें छह फीसदी की गिरावट आई है।
हफ्ते के अंतिम दिन निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़के
कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सबसे खराब प्रदर्शन निफ्टी आईटी इंडेक्स का रहा, जो एक्सेंचर के अच्छे नतीजों के बावजूद दो फीसदी से अधिक लुढ़क गए। सेंसेक्स की प्रमुख कम्पनियों में से टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
अमेरिका, यूरोप व अन्य एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ बंद
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
एफआईआई ने 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत गिरकर 72.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।