1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शानदार तेजी, सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा
शेयर बाजार : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शानदार तेजी, सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा

शेयर बाजार : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शानदार तेजी, सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा

0
Social Share

मुंबई, 23 मई। वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के बीच भारतीय शेयर बाजार में पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव का माहौल रहा, लेकिन उसका अंत शुक्रवार को शानदार तेजी के साथ हुआ। दिनभर बाजार में मज़बूती बनी रही और आईटी,  इंश्योरेंस और बैंकिंग स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी से दोनों संवेदी सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी ने दिन के कारोबार में 24,900 का स्तर पार किया

इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने जहां 769 अंकों की उछाल मारी वहीं एनएसई निफ्टी ने कारोबार के दौरान 24,900 का स्तर पार कर लिया था। हालांकि चौतरफा खरीदारी के बीच शुक्रवार की वापसी के बावजूद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सप्ताह के लिए लगभग 1% नीचे रहे। यानी बाज़ार में साप्ताहिक गिरावट रही।

सेंसेक्स 81,721.08 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 953.18 अंक चढ़कर 81,905.17 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पमियों में 29 के शेयर लाभ में रहे और सिर्फ एक में गिरावट रही।

निफ्टी में 243.45 अंक या 0.99 प्रतिशत की उछाल

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,853.15 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक एक समय 299.35 अंक चढ़कर 24,900 का स्तर पार करते हुए 24,909.05 तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 48 के शेयर चढ़कर बंद हुए और सिर्फ दो यानी सन फॉर्मा व ग्रासिम में नुकसान दर्ज किया गया।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर रहे

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो सभी अच्छी बढ़त के साथ बद हुए। निफ्टी आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और एफएमसीजी इंडेक्स में 1-2% की बढ़त दर्ज की गई। मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में भी करीब 1% की बढ़त देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 0.9% तक की बढ़त दर्ज की गई।

इटरनल के शेयरों में सर्वाधिक 3.72 फीसदी की वृद्धि

निफ्टी 50 पैक में शामिल शेयरों की बात करें तो इटरनल में सर्वाधिक 3.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। एचडीएफसी लाइफ, जियो फाइनेंशियल सर्विस, पावर ग्रिड, आईटीसी, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक के शेयर भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे। वहीं सनफार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ के शेयर टॉप लूजर्स रहे। सनफार्मा में कमजोर वित्तीय नतीजों के कारण बिकवाली रही और स्टॉक 2.50% की गिरावट में बंद हुआ।

एफआईआई ने 5,045.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता थे, जिन्होंने 5,045.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,715.00 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एफआईआई ने चार दिनों में बेचे 15,587 करोड़ रुपये के शेयर

ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कई महीनों तक लगातार पैसा निकालने के बाद अप्रैल महीने से भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी शुरू की थी। उनके आते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार से रफ्तार पकड़ ली। इसी क्रम में सात अप्रैल के बाद से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

लेकिन अब अचानक विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर बिकवाली शुरू कर दी है। पिछले चार कारोबारी दिनों, यानी 19 से 22 मई के बीच उन्होंने कुल 15,587 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। खासकर मंगलवार, 20 मई को उन्होंने एक दिन में 10,000 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की थी। यह पिछले दो माह में उनकी ओर से की गई सबसे बड़ी बिकवाली है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code