शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार की अच्छी बढ़त गंवा दी, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में मामूली गिरावट
मुंबई, 22 जुलाई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को भी एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख के बीच अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन जल्द ही उसने गिरावट की राह पकड़ ली और फिर लगातार उतार-चढ़ाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 13 अंक सुस्त हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 30 अंक फिसला।
सेंसेक्स में 13.53 अंक की कमजोरी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूंचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 327.09 अंक चढ़कर 82,527.43 अंक पर खुला था। लेकिन अंत में 13.53 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,186.81 अंक बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 13 में बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी 25,060.90 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी पूर्वाह्न 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला था और अंत में 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,060.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 32 में गिरावट रही।
बेंचमार्क इंडेक्स के साथ मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.62 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इटरनल लगातार दूसरे दिन सबसे आगे, 10 फीसदी की तेजी
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में इटरनल के स्टॉक में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके बाद एचडीएफसी लाइफ में 1.47 प्रतिशत, टाइटन कंपनी में 1.15 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.08 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 0.79 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा 2.37 फीसदी का नुकसान श्रीराम फाइनेंस को हुआ। इसके बाद आयशर मोटर्स में 2.14 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट में 2.06 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.05 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.04 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला परिणाम देखने को मिला। इनमें निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.46 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद निफ्टी सीपीएसई में 0.24 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.19 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके उलट निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.27 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.57 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में एक प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.74 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.71 प्रतिशत और निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.61 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1,681.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,681.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। उनके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,578.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
