1. Home
  2. कारोबार
  3. उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक कमजोर, निफ्टी 25200 के नीचे
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक कमजोर, निफ्टी 25200 के नीचे

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक कमजोर, निफ्टी 25200 के नीचे

0
Social Share

मुंबई, 23 सितम्बर। अमेरिकी H-1B वीजा शुल्क में बढ़ोतरी, आईटी व निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों के शेयरों में बिकवाली तथा विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख रहा। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 58 अंक कमजोर हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 33 अंकों की कमजोरी से 25,200 के स्तर के नीचे आ गया।

सेंसेक्स 82,102.10 अंक पर बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसक्स 57.87 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,102.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 82,370.38 का हाई तक गया और 81,776.53 का लो बनाया। सेंकेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर लाभ में रहे जबकि 18 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 32.85 अंक गिरा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 32.85 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,169.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 21 में मजबूती रही। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.35 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप में 0.29 प्रतिशत की गिरावट आई।

ट्रेंट व टेक महिंद्रा सहित ये कम्पनियां ज्यादा नुकसान में रहीं

सेंसेक्स की कम्पनियों में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इटर्नल और आईटीसी में प्रमुख रूप नुकसान रहा। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली से भी प्रमुख सूचकांक नीचे आए। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी एफएमसीजी 1.29 प्रतिशत कमजोर

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान एफएमसीजी सेक्टर को हुआ, जिससे निफ्टी एफएमसीजी 1.29 प्रतिशत कमजोर हुआ। निफ्टी रियल्टी में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.87 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.82 और निफ्टी आईटी में 0.71 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके उलट पीएसयू बैंक में 1.09 प्रतिशत की तेजी देखी गई। निफ्टी मेटल में एक प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.62 प्रतिशत और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.53 प्रतिशत की बढ़त रही।

एफआईआई ने 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड कई दिनों की गिरावट के बाद 0.45 प्रतिशत बढ़कर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code