अंतिम घंटे में लिवाली से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 अंक के पार
मुंबई, 8 जुलाई। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन लगभग पूरा सत्र सीमित दायरे में रहने के बाद अंतिम घंटे में बैंक व चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी आई आई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 270 अंक चढ़ा वहीं एनएसई निफ्टी 25,500 अंक के ऊपर बंद हुआ।
दरअसल, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में ठोस प्रगति के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अख्तियार कर रखा है। इस बीच अमेरिका ने जवाबी शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाने की समयसीमा बढ़ाकर एक अगस्त कर दी है।
सेंसेक्स 83,712.51 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 55 अंकों की गिरावट से 83,387 के स्तर पर खुला और दिनभर सीमित दायरे में रहने के बाद 270.01 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। अंतिम क्षणों में सूचकांक ने एक समय 369.81 अंकों की बढ़त से 83,812.31 अंक का हाई भी बनाया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 12 लाल निशान पर बंद हुए।
निफ्टी में 61.20 अंकों की बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 25,427 के स्तर पर खुला और 61.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,522.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 24 में गिरावट दर्ज की गई।
कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा 3.61% चढ़ा
सेंसेक्स की कम्पनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.61 प्रतिशत की बढ़त दिखी। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। हालांकि, टाइटन में छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा ट्रेंट, एक्सिस बैंक, मारुति और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
बेंचमार्क इंडेक्स के विपरीत छोटी कम्पनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर रहा।
निफ्टी कैपिटल मार्केट 1.65 प्रतिशत तक लुढ़का
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ, जो 1.65 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.38 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.33 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 0.99 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.66 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.54 प्रतिशत और निफ्टी आईटी में 0.30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
एफआईआई ने 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत टूटकर 69.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
