1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 694 अंक लुढ़का, निफ्टी 24900 के नीचे खिसका
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 694 अंक लुढ़का, निफ्टी 24900 के नीचे खिसका

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 694 अंक लुढ़का, निफ्टी 24900 के नीचे खिसका

0
Social Share

मुंबई, 22 अगस्त। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को पिछले सत्रों से जारी बढ़त पर ब्रेक लगा और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। मेटल, आईटी, फाइनेंशियल्स और FMGC शेयरों में तेज लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स में जहां 694 अंकों की गिरावट दिखी वहीं एनएसई निफ्टी 214 अंकों की कमजोरी से 24,900 के नीचे जा खिसका।

सेंसेक्स 81,306.85 अंक बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 49 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 81,951.48 पर खुला, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही इसमें लगातार गिरवाट देखने को मिली और अंत में यह 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत की कमजोरी से 81,306.85 अंक बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पमनियों में 24 के शेयर लाल निशान पर  बंद हुए जबकि छह लाभ में रहे।

निफ्टी में 214 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 25,064 के लेवल पर ओपनिंग दी और अंत में 213.65 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,870.10 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 42 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि सात लाभ में रहे। बेंचमार्क इंडेक्स की तरह स्मॉलकैप व मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

निवेशकों को एक ही सत्र में 2.57 लाख करोड़ का नुकसान

चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन एक सत्र घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा को सर्वाधिक 0.83 प्रतिशत का फायदा

निफ्टी में शामिल कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सर्वाधिक 0.83 प्रतिशत का फायदा हुआ। इसके बाद मारुति सुजुकी में 0.49 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.18 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 0.18 व टाइटन कम्पनी में 0.13 प्रतिशत देखी गई।

एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा 2.42 प्रतिशत गिरा

इसके विपरीत पेंट्स बनाने वाली कम्पनी एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई। ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2.34 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 2.21 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 2.19 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प में 1.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी मीडिया में 0.95 फीसदी उछला

गिरावट भरे मार्केट में भी निफ्टी मीडिया में बढ़त देखी गई, जो 0.95 प्रतिशत तक उछल गया। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 0.39 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में देखने को मिली। पीएसयू बैंक में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.06 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में एक प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 0.84 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एफआईआई 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं तेल की कीमतों में भी मामूली गिरावट देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.18% टूटकर 67.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code