भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 344 अंक टूटा, निफ्टी 25800 से नीचे
मुंबई, 24 अक्टूबर। अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की कमजोर पड़ती आस के बीच विदेशी पूंजी की निकासी और बैंकों एवं एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली से भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 344 अंक टूट गया वहीं एनएसई निफ्टी 96 अंकों की कमजोरी से 25,800 के नीचे जा फिसला।
सेंसेक्स 84,211.88 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 344.52 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 84,211.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 599.25 अंकों की गिरावट के साथ 83,957.15 अंक तक जा फिसला था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयरों में मजबूती रही जबकि 21 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 96.25 अंकों की कमजोरी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 34 के शेयरों में गिरावट रही और सिर्फ 16 हरे निशान पर बंद हुए। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.26 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत के नुकसान में रहे।
दरअसल, शेयर बाजार में लगातार छह सत्रों की तेजी के बाद नुकसान के पीछे अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी का भी हाथ रहा। उन्होंने जर्मनी के बर्लिन ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में गुरुवार की शाम कहा कि भारत जल्दबाजी में कई व्यापारिक सौदे नहीं करता है और न ही समयसीमा तय करके या दबाव में आकर समझौते करता है। उनकी इस टिप्पणी से भारत-अमेरिका व्यापार समझौते जल्द संपन्न होने की उम्मीदें टूट गईं। इससे सप्ताह के शुरू में आई जोरदार तेजी के बाद सभी क्षेत्रों में मुनाफावसूली हुई।’
हिण्डाल्को में सर्वाधिक 4.05 फीसदी की मजबूती
निफ्टी 50 की कम्पनियों में सबसे ज्यादा 4.05 फीसदी की बढ़त हिण्डाल्को में देखने को मिली। इसके बाद भारती एयरटेल में 1.07 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.06 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.03 प्रतिशत व श्रीराम फाइनेंस में 0.82 प्रतिशत की बढ़त रही।
सिप्ला के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.69 प्रतिशत की गिरावट
इसके उलट सिप्ला के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.69 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 3.28 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 1.87 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.74 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स में 1.66 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी मेटल में 1.03 फीसदी की तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल सहित गिने-चुने सेक्टर मजबूत रहे अन्यथा ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान बंद रहे। निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.03 प्रतिशत की तेजी रही तो निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.25 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.20 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.81 प्रतिशत की गिरावट रही। उसके अलावा निफ्टी ग्रोथ सेक्टर में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.75 प्रतिशत की, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.74 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.65 प्रतिशत व निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.59 प्रतिशत की गिरावट रही।
एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को फिर से बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,893.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
