1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पकड़े जाने पर मांगने लगा माफी, कहा- कभी बिहार भी नहीं गया
सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पकड़े जाने पर मांगने लगा माफी, कहा- कभी बिहार भी नहीं गया

सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पकड़े जाने पर मांगने लगा माफी, कहा- कभी बिहार भी नहीं गया

0
Social Share

लखनऊ, 4 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वह कभी बिहार गया ही नहीं। अजय कुमार यादव पंजाब के लुधियाना में मेहनत-मजदूरी करता है।

बता दें कि भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी को उनके फोन पर दी गई थी। इस संबंध में निजी सचिव ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। वह पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला का निवासी है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब में रहता है और कपड़ा धुलने का काम (मेहनत-मजदूरी) करता है।

गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी

पुलिस के पकड़े जाने के बाद अजय कुमार यादव का रवैया पूरी तरह बदल गया। वह माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा। उसने पुलिस से कहा कि वह मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करता है और नशे में उससे गलती हो गई, इसलिए उसे माफ कर दिया जाए। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। पंजाब के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code