घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की तेजी थमी, रियल्टी व तेल-गैस शेयरों में बिकवाली से सूचकांक गिरे
मुंबई, 24 जनवरी। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और रियल्टी, तेल एवं गैस व स्वास्थ्य देखभाल कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते पिछले दो दिनों की तेजी के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक लगभग आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
सेंसेक्स में 330 अंकों की गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 76,190.46 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 428.63 अंक गिरकर 76,091.75 पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 10 के शेयर लाभ में रहे जबकि 20 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 23,092.20 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 113.15 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 23,092.20 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 31 में गिरावट रही।
इन कम्पनियों के शेयरों में रही ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके उलट हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 5,462.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,462.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 78.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
