1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत गुरुवार को लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से होगी
खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत गुरुवार को लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से होगी

खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत गुरुवार को लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से होगी

0
Social Share

लद्दाख, 23 जनवरी। खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत आज (गुरुवार) लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से होगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे।राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थागत संगठनों वाली 19 टीमें पाँच दिनों तक दो स्पर्धाओं – आइस हॉकी और आइस स्केटिंग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

यह के.आई.डब्ल्यू.जी 2025 का पहला भाग होगा। दूसरा भाग, जिसमें स्कीइंग जैसे बर्फ के खेल शामिल हैं, 22-25 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर द्वारा आयोजित किया जाएगा।

सभी टीमें लेह पहुँच चुकी हैं, जो 11,562 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा दल 78 एथलीटों और सहयोगी स्टाफ का है। हरियाणा (62), लद्दाख (52) और महाराष्ट्र (48) लद्दाख संस्करण में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज लेहोन के प्रतिष्ठित नवांग दोरजे स्टोबदान खेल परिसर में उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे और खेलों के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। डॉ. मांडविया के साथ कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा और भारतीय खेल प्राधिकरण तथा लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

आपको बता दें 594 प्रतिभागियों के स्वागत के लिए पारंपरिक लद्दाखी शैली में उद्घाटन की योजना बनाई गई है, जिनमें से 428 एथलीट होंगे। यह दूसरा मौका होगा जब लद्दाख शीतकालीन खेलों की मेज़बानी करेगा, जबकि यह इसका पाँचवाँ संस्करण होगा।

एनडीएस और गुपुक्स तालाब में कई युवा स्केटर्स एक्शन में नज़र आएँगे, ये दो जगह हैं जहाँ शॉर्ट और लॉन्ग फॉर्म स्केटिंग का आयोजन किया जाएगा। एनडीएस और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आइस हॉकी मैच खेले जाएँगे। इन इवेंट्स के तकनीकी संचालन की निगरानी भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय खेल महासंघों की मदद से की जाएगी।

के.आई.डब्ल्यू.जी. के उद्घाटन समारोह को दूरदर्शन स्पोर्ट्स द्वारा लाइव कवर किया जाएगा और 27 जनवरी तक हर दिन इवेंट्स का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code