लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप रवाना, राजनाथ सिंह बोले – पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की जद में
लखनऊ, 18 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां आयोजित एक समारोह में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में तैयार ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अब सेना की ताकत बढ़ाएगी। यह विश्व की सबसे तेज और घातक प्रहार वाली मिसाइल मानी जाती है। पांच माह पहले ही 11 मई को सरोजिनी नगर स्थित इस इकाई का उद्घाटन हुआ था।
Speaking at BrahMos Manufacturing facility in Lucknow. https://t.co/gwH8Z1CDfK
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 18, 2025
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में ने कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान को जन्म दिया है तो समय आने पर वह और क्या कर सकता है, यह बताने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की जद में है। ऑपरेशन सिंदूर तो केवल एक ट्रेलर था। भारत की ताकत का असली प्रदर्शन जरूरत पड़ने पर दिखाई देगा।
‘ब्रह्मोस भारत की सुरक्षा तकनीक की मिसाल‘
राजनाथ ने एयरोस्पेस इकाई में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। वे चाहते हैं कि इस परिसर पर महादेव का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी जबर्दस्त है कि पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन इसकी पहुंच में है। पूरे देश की जनता इस मिसाइल की ताकत को मान रही है। यह मिसाइल आज दुनिया में भारत की सुरक्षा तकनीक की मिसाल बन गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2025
उत्तर प्रदेश जल्द ही बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण है। लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है। मैंने पांच माह पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था। आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई। यह आम बात नहीं है। हमें छोटी बड़ी हर सप्लाई को भारत में ही Develop करना होगा ताकि सप्लाई चेन बनी रहे, मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।’ उन्होंने कहा कि कई देश भारत के साथ तकनीकी सहयोग में रुचि रखते हैं। ब्रह्मोस टीम ने पिछले एक महीने के भीतर दो देशों के साथ करीब 4000 करोड़ के अनुबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यूपी में 6 स्थानों पर चल रहा डिफेंस कॉरिडोर का काम
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारत न केवल अपनी, बल्कि अपने मित्र देशों की सुरक्षा में भी सक्षम है। ब्रह्मोस मिसाइल इस ताकत का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश में छह स्थानों पर डिफेंस कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह कॉरिडोर सिर्फ देश की सुरक्षा को मजबूत नहीं करेगा बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगा। अब तक 15 हजार युवाओं को इस परियोजना से नौकरी मिल चुकी है।
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ ब्रह्मोस एयरोस्पेस लखनऊ इकाई में उत्पादित ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रथम बैच के फ्लैग-ऑफ समारोह में…@rajnathsingh https://t.co/mXYYZTZ2GA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2025
ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए देश की सुरक्षा की गारंटी यूपी से ही मिलेगी
सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए देश की सुरक्षा की गारंटी यूपी से ही मिलेगी। देश की सुरक्षा के साथ यहां से सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिल रही है। उन्होंने डीआरडीओ को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि जितनी जमीन चाहिए, उतनी दी जाएगी। इसके बदले में राज्य को 40 करोड़ रुपये की जीएसटी प्राप्त हुई है। भविष्य में 150 करोड़ रुपये और मिलने की उम्मीद है।
भारत की रक्षा क्षमता को बढ़ाएगी मिसाइल – जयदीप जोशी
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के महानिदेशक जयदीप जोशी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए पहली ब्रह्मोस मिसाइल की खेप सौंपी जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को रक्षा क्षेत्र में प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल न केवल भारत की रक्षा क्षमता को बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भी देश की स्थिति को मजबूत करेगी।
उन्होंने कहा कि यह समारोह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। डिफेंस कॉरिडोर न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल की यह पहल भारत की सैन्य ताकत और तकनीकी उन्नति का प्रतीक है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
