यूरोपीय यूनियन ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को ‘आतंकवादी सूची’ में डाला
ब्रसेल्स, 29 जनवरी। यूरोपीय संघ (EU) ने ईरान में हालिया हफ्तों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई काररवाई के जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी को अपनी ‘आतंकवादी सूची’ में डाल दिया है। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स देश की एक बड़ी सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक ताकत है।
इस बीच यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किए जाने का स्वागत किया है।
वहीं ईयू की शीर्ष राजनयिक काया कलास ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने यह ‘निर्णायक क़दम’ इसलिए उठाया क्योंकि ‘दमन का जवाब दिया जाना जरूरी है।’’ फैसले से पहले उन्होंने कहा था कि इस कदम के बाद आईआरजीसी अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे जिहादी संगठनों के बराबर की श्रेणी में आ जाएगा।
मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि दिसम्बर और जनवरी में कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों ने हजारों प्रदर्शनकारियों की हत्या की। इस काररवाई में आईआरजीसी भी शामिल है।
