1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी,सेंसेक्स में 443 अंकों की बढ़त, निफ्टी 25100 के निकट
घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी,सेंसेक्स में 443 अंकों की बढ़त, निफ्टी 25100 के निकट

घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी,सेंसेक्स में 443 अंकों की बढ़त, निफ्टी 25100 के निकट

0
Social Share

मुंबई, 21 जुलाई। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थमी और सोमवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स में 443 अंकों की बढ़त देखी गई तो एनएसई निफ्टी 25,100 के निकट जा कर थमा। इस दौरान फाइनेंशियल सर्विसेज व प्राइवेट बैंक सेक्टर में बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 82,200.34 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81,918 के लेवल पर खुला और अंत में 442.61 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,200.34 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 11 लाल निशान पर रहे।

निफ्टी में 122.30 अंकों की बढ़त

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी ने 24,999 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के अंत में सूचकांक 122.30 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,090.70 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर लाभ में रहे जबकि 19 में नुकसान दर्ज किया गया।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी बेंचमार्क इंडेक्स की तरह ही बंद हुआ और 0.55 प्रतिशत बढ़कर क्लोजिंग दी। हालांकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

निवेशकों को एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट

इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 458.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ।

इटरनल के स्टॉक में 5.64 फीसदी की बढ़त

निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें तो इसमें टॉप पर इटरनल का स्टॉक रहा, जिसमें 5.64 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 2.81 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 2.21 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.74 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.71 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

वहीं सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत का नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। इसके बाद विप्रो में 2.48 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.3 प्रतिशत, आयशर मोटर्स में 1.24 प्रतिशत और एचसीएलटेक में 1.19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

वैसे तो ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए,लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे, जिन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा। इनमें ऑयल एंड गैस को सबसे अधिक एक प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.62 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.5 प्रतिशत और निफ्टी आईटी को 0.3 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा।

इसके विपरीत सबसे ज्यादा 1.62 प्रतिशत का फायदा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज को हुआ।निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.26 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.19 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.18 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 1.08 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 1.08 प्रतिशत कीब ढ़त देखी गई।

 

 

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code