फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक से पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 502 अंक और टूटा
मुंबई, 18 दिसम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की आज होने वाली बैठक के नतीजों को लेकर अनिश्चतता, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तेज बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भी निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा और मंदड़िए पूरी तरह हावी दिखे। इस क्रम में दोनों मानक सूचकांक लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया जबकि निफ्टी 24,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया।
सेंसेक्स 80,182.20 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 502.25 अंक यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 634.38 अंक लुढ़ककर 80,050.07 अंक तक जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में सिर्फ आठ के शेयरों में बढ़त रही जबकि 22 लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी 137.15 अंक की गिरावट से 24,200 से नीचे आया
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 137.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 17 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 33 में गिरावट दर्ज की गई।
टाटा मोटर्स में सर्वाधिक गिरावट, टीसीएस के शेयर में 0.71% की तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा मोटर्स के शेयर सर्वाधिक 2.75 फीसदी गिरे। उसके अलावा पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके उलट, टीसीएस के शेयरों में 0.71 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 0.39 फीसदी से लेकर 0.67 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
निवेशकों के 2.38 लाख करोड़ रुपये डूबे
घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन की गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज करीब 2.38 लाख करोड़ रुपये घटकर 452.75 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन 17 दिसम्बर को 455.13 लाख करोड़ रुपये था। दूसरे शब्दों में कहें तो आज निवेशकों की पूंजी में करीब 2.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
एफआईआई ने 6,409.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 6,409.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 73.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।