लखनऊ, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की नजीर पेश करते हुये उत्तर प्रदेश देश दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों, लघु उद्यमियों और लघु उद्योग भारती के सदस्यों से वर्चुअल संवाद में कहा कि भाजपा सरकार का मतलब हरेक व्यक्ति की सुरक्षा, उसकी पूंजी की सुरक्षा और बिना भेदभाव विकास की गारंटी है।
सीएम योगी ने कहा, यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पांच साल पहले तक कोई भी निवेशक इसलिए आना नहीं चाहता था कि यहां उसकी पूंजी तो दूर सुरक्षा तक की गारंटी नहीं थी। आज भाजपा सरकार ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था की शानदार नजीर पेश की तो आज यही उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद है।
उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज का आधार कानून व्यवस्था का राज होता है। यदि किसी समाज में सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो वहां विधि सम्मत कार्य नहीं हो सकते हैं। भाजपा सरकार ने जाति, महजब और क्षेत्र से ऊपर उठकर हरेक व्यक्ति को सुरक्षा का वातावरण दिया है। पूर्व की सरकारों के एजेंडे में कभी कानून व्यवस्था था ही नहीं।
इसके चलते प्रदेश की छवि इतनी खराब थी कि कोई भी व्यक्ति यहां आना ही नहीं चाहता था। जब व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं था तो उसकी पूंजी कैसे सुरक्षित रहती। पूर्व की सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से पश्चिमी यूपी के संभ्रातजनों ने अपनी बेटियों को या तो स्कूल भेजना ही बंद कर दिया था या फिर किसी दूर के छात्रावास में रखकर शिक्षा दिलाते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। हर नागरिक यहां खुद को सुरक्षित महसूस करता है। सुरक्षा का माहौल बना तो प्रदेश के प्रति धारणा भी बदली है। लोगों को यह पता है कि यूपी सुरक्षित प्रदेश है, सुरक्षित निवेश का प्रदेश है। यहां पूंजी सुरक्षा की गारंटी है।