1. Home
  2. कारोबार
  3. GST सुधारों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार जाकर लौटा
GST सुधारों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार जाकर लौटा

GST सुधारों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार जाकर लौटा

0
Social Share

मुंबई, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन में दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) स्लैब में बड़े सुधार किए जाने की घोषणा का कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को असर दिखा और वाहन एवं टिकाऊ उपभोक्ता कम्पनियों के शेयरों में भारी लिवाली से सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल आ गई। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 676 अंक तक चढ़ा वहीं एनएसई निफ्टी भी 246 अंकों की मजबूती से 24,900 के स्तर के करीब जा पहुंचा।

सेंसेक्स 81,273.75 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 718 अंकों की जर्बदस्त तेजी लेते हुए 81,315.79 के स्तर पर खुला और अंत में 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,168.11 अंक चढ़कर 81,765.77 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 245.65 अंकों की मजबूती

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी लगभग 307 अंकों की मजबूती से 24,983.20 के स्तर पर खुला और 245.65 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 24,876.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 390.7 अंकों की बढ़त के साथ 25,022 तक पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 में बढ़ोतरी देखी गई जबकि 11 नुकसान में रहे।

निवेशकों ने 6.31 लाख करोड़ कमाए

दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.39 प्रतिशत तक चढ़ गया जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप एक प्रतिशत तेज रहा। इस चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 451.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी 14 अगस्त को 444.78 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में एक कारोबारी सत्र में करीब 6.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

मारुति सुजुकी में 8.94% की तेजी, आईटीसी टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में मारुति सुजुकी के स्टॉक में 8.94 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.54 फीसदी से लेकर 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटीसी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। लार्सन एंड टुब्रो, इटर्नल, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में 0.90 फीसदी से लेकर 1.18% तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी ऑटो ने लगाई 4.18 फीसदी की छलांग

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा 4.18 फीसदी का फायदा निफ्टी ऑटो को हुआ। निफ्टी रियल्टी में 2.17 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 2.11 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.86 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.19 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.05 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा 0.57 फीसदी का नुकसान निफ्टी आईटी को हुआ जबकि निफ्टी मीडिया में 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एफआईआई 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code