1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र : BMC चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं का गठबंधन, उद्धव बोले – ‘हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए’
महाराष्ट्र : BMC चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं का गठबंधन, उद्धव बोले – ‘हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए’

महाराष्ट्र : BMC चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं का गठबंधन, उद्धव बोले – ‘हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए’

0
Social Share

मुंबई, 24 दिसम्बर। महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में करारी पराजय के बाद विपक्षी पार्टियां 15 जनवरी को प्रस्तावित बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं। इस क्रम में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों के लिए हाथ मिला लिया है।

ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने आज यहां संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें 107 लोगों की शहादत के बाद महाराष्ट्र मिला। तब उस आंदोलन की अगुआई हमारे दादा कर रहे थे। मेरे और राज ठाकरे के पिता भी इस आंदोलन में शामिल थे।’

‘दिल्ली में बैठे लोग हमें तोड़ रहे हैं, इस बार हमें नहीं टूटना है

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र मिलने के वर्षों बाद मराठी लोगों के अधिकारों के लिए शिवसेना की स्थापना हुई। जो लोग पहले महाराष्ट्र चाहते थे, वे ही लोग अब नए प्रयास शुरू कर रहे हैं। हम दिल्ली में बैठे दो लोगों को रोकने आए हैं। हम एकसाथ रहने के लिए साथ आए हैं और हमारी सोच एक है। हमें मराठियों का संघर्ष, उनका बलिदान याद है। दिल्ली में बैठे लोग हमें तोड़ रहे हैं। इस बार हमें नहीं टूटना है। ऐसा हुआ तो बलिदान का अपमान होगा।’

मुंबई का मेयर मराठी ही होगा, वह हमारा ही होगा – राज ठाकरे

वहीं राज ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र, मुंबई किसी भी झगड़े से बड़ा है। आज हम दोनों भाई साथ हैं। सीटों का बंटवारा मायने नहीं रखता। मुंबई का मेयर मराठी ही होगा, वह हमारा ही होगा।’

ठाकरे परिवार एक साथ शिवाजी पार्क पहुंचा

इससे पहले, ठाकरे बंधु मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे। उद्धव के साथ उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के साथ उनके पुत्र अमित ठाकरे भी थे। ठाकरे परिवार एक साथ शिवाजी पार्क पहुंचा। गठबंधन की घोषणा से पहले ठाकरे बंधुओं ने शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रियंका चतुर्वेदी का आरोप – ये महायुति पूरी झूठी

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने पर कहा कि जनता का कोई काम नहीं हुआ है। जनता के पैसे की लूट हुई है। उन्होंने राजनीति के लिए साथ आने पर उठ रहे सवाल खारिज करते हुए कहा, ‘राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है। ये महायुति पूरी झूठी है। मेयर हमारा ही होगा, मराठी ही होगा।’

बीएमसी व अन्य नगर निगम के चुनावों में इसका बड़ा फायदा मिलेगा – राउत

वहीं संजय राउत ने कहा कि यह बहुत बड़ा दिन है। बालासाहब ठाकरे का पूरा परिवार एकसाथ आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा, ‘परिवार का तो है, लेकिन यह राजनीतिक गठबंधन है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमें बीएमसी और अन्य नगर निगम के चुनावों में मिलेगा। बीएमसी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जीतने जा रहे हैं।’

20 वर्षों बाद साथ आए हैं ठाकरे बंधु

उल्लेखनीय है कि ठाकरे बंधु 20 वर्षों बाद साथ आए हैं। दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत शिवतीर्थ पहुंचकर राज ठाकरे से मिले थे। इसके बाद राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं ने भी देर शाम मातोश्री पहुंच उद्धव से मुलाकात की थी।

वस्तुतः दोनों दलों के गठबंधन का एलान 23 दिसम्बर को ही होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे एक दिन टाल दिया गया था। शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस में कुछ सीटों पर पेच फंसा था। उद्धव की पार्टी पिछले बीएमसी चुनाव में जीती अपनी 84 सीटों में से 12 से 15 सीट तक एमएनएस को देने के लिए तैयार थी। लेकिन मुश्किल मानी जाने वाली सीटों पर पेंच फंसा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code