श्रीनगर, 31 मई। जम्मू-कश्मीर के मंगलवार को कुलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर एक स्कूल शिक्षिका हत्या कर दी। स्कूल शिक्षिका की पहचान रजनी भल्ला के रूप में की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा कि कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल सांबा (जम्मू संभाग) की निवासी शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस जघन्य आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द पहचान की जाएगी और उनका सफाया किया जाएगा।
#KulgamTerrorIncidentUpdate: Injured lady teacher, a #Hindu & resident of Samba (Jammu division) #succumbed to her injuries. #Terrorists involved in this #gruesome #terror crime will be soon identified & neutralised.@JmuKmrPolice https://t.co/8rZR3dMmLY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 31, 2022
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बोले – यह एक और लक्षित हत्या
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘बहुत दुख की बात है। निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और लक्षित हत्या है। निंदा और शोक के शब्द खोखले होते हैं और सरकार का आश्वासन भी मिलता है कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। मृतक को शांति मिले।’
Rajni was from Samba District of Jammu province. A government teacher working in Kulgam area of South Kashmir, she lost her life in a despicable targeted attack. My heart goes out to her husband Raj Kumar & the rest of her family. Another home irreparably damaged by violence.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 31, 2022
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दो हफ्ते पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से कश्मीरी पंडितों का एक समूह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है।