पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला, 6 सैनिकों की मौत, 3 हमलावर भी ढेर
इस्लामाबाद, 4 मई। पाकिस्तानी सेना पर गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दूरदराज इलाके में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के छह सैनिकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया।
सेना की मीडिया विंग ISPR ने कहा, ‘आतंकवादियों और सैनिकों के बीच उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दिरदुनी क्षेत्र में गोलीबारी हुई। तीन आतंकियों की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। हमले में छह सैनिक मारे गए हैं।’
इस हमले में हवलदार सलीम खान (36), नायक जावेद इकबाल (37), सिपाही नाजिर खान (26), सिपाही हजरत बिलाल (25), सिपाही सय्यद रजाब हुसैन (22) और सिपाही बिसमिल्लाह जान (26) की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया है कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यदि आतंकी कहीं छिपे हैं तो उन्हें खोजा जा रहा है। सेना ने यह भी कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
पीएम शहबाज शरीफ ने सैनिकों की शहादत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बाद में एक ट्वीट कर सैनिकों की शहादत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘लड़ाई कितनी भी लंबी क्यों न हो, हमारे बहादुर सशस्त्र बल राष्ट्र के समर्थन से आतंकवाद को पूरी तरह से जड़ से खत्म कर देंगे।’
Deeply grieved to learn of the martyrdom of six soldiers of Pakistan Army in North Waziristan today. No matter how long the battle, our valiant armed forces, with the support of the nation, will root out terrorism in its entirety. These supreme sacrifices by our security forces,…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 4, 2023
पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, ‘हमारे सुरक्षा बलों, पुलिस और खुफिया समुदाय द्वारा सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि को आतंकवाद और उग्रवाद के संकट से बचाने के हमारे अटूट राष्ट्रीय संकल्प का प्रदर्शन है।’
पिछले हफ्ते भी हुई थी मुठभेड़
सेना की मीडिया विंग के अनुसार पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले के कई हिस्सों में आतंकवादियों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ देखने को मिली। इसमें तीन सैनिक शहीद हुए थे। ISPR ने एक बयान में कहा कि 27-28 अप्रैल की रात सुरक्षाबलों ने तीन जगहों पर आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया। मोटरसाइकिल पर बैठे एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।