बिहार : राजद में तेजस्वी यादव की अघोषित ताजपोशी, सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई
पटना, 1 जून। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपरोक्ष रूप से स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लेंगे। बिहार में लंबे समय से जारी जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर आहूत बैठक के पहले राजद ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विधानमंडल दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एक करोड़ लोगों को राजद का सदस्य बनाने, जातीय जनगणना, महंगाई और बेरोजगारी को एजेंडे में शामिल किया गया। इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कैसे तेज किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। pic.twitter.com/hZXaS5D0UO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2022
दरअसल, मंगलवार की शाम यहां लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक में राजद नेताओं और विधायकों द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें 32 वर्षीय तेजस्वी यादव को भविष्य में पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप की मौजूदगी में हुआ निर्णय
तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के अवसर पर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, एक राज्यसभा सांसद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौजूद थे। अब तक, हर राज्यसभा या विधान परिषद की सूची में कहा जाता रहा है कि उम्मीदवारों का चयन राजद प्रमुख लालू यादव ने तेजस्वी यादव के परामर्श से किया है।
बैठक उपरांत सभी माननीय सदस्यों और नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संग रात्रि भोज का आनंद लिया। pic.twitter.com/eB1bclcdAd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2022
राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी को हमारे एजेंडे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। हम नेतृत्व की सलाह लेते रहेंगे।’ उन्होंने बदलाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया।