तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का लालू परिवार पर गंभीर आरोप – चुनाव की वजह से रचा जा रहा सारा ड्रामा
पटना, 26 मई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू परिवार एक बार फिर से मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है। अब तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव को देखते हुए लालू परिवार द्वारा ये सब ड्रामा रचा जा रहा है।
ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक हैं। वे अलग नहीं हुए हैं… चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा किया जा रहा है।’
ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘सबको पता है कि क्या हुआ। यदि उन्हें (लालू प्रसाद यादव के परिवार को) सब पता था तो उन्होंने मुझसे उसकी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के जरिए मिली… मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है… उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था?’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है कि उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान है। मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।’
लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ एक निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह सख्त कदम उठाया और रविवार को उन्हें (तेज प्रताप) पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित करने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने तेज प्रताप को परिवार से भी निकालने की घोषणा कर दी थी।
