1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. बेंगलुरु टेस्ट : सरफराज व कोहली की शतकीय भागीदारी से टीम इंडिया का मजबूत जवाब, कीवी अब भी 125 रन आगे
बेंगलुरु टेस्ट : सरफराज व कोहली की शतकीय भागीदारी से टीम इंडिया का मजबूत जवाब, कीवी अब भी 125 रन आगे

बेंगलुरु टेस्ट : सरफराज व कोहली की शतकीय भागीदारी से टीम इंडिया का मजबूत जवाब, कीवी अब भी 125 रन आगे

0
Social Share

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर। दूसरे दिन कीवी पेसरों के समक्ष सिर्फ 46 रनों पर बिखर गई टीम इंडिया ने पहली पारी में 356 रनों की लीड खाने के बाद तीसरे दिन मजबूत जवाब दिया। इस क्रम में दिन की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले विराट कोहली (70 रन, 102 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व सरफराज खान (70 रन, 78 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई मजबूत 136 रनों की साझेदारी से मेजबानों ने बताया कि प्रथम टेस्ट के बचे दो दिनों में वे मैच लड़ाने का माद्दा रखते हैं।

रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों तक पहुंची

खैर, गेंद और बल्ले की रोमांचक कश्मकश में शुक्रवार को स्टंप्स उखाड़े गए तो भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए थे। हालांकि न्यूजीलैंड के पास अब भी 125 रनों की बढ़त है, जिसकी पहली पारी रचिन रवींद्र के शानदार शतकीय प्रहार (134 रन, 157 गेंद, चार छक्के, 13 चौके) की मदद से 402 रनों पर जाकर थमी थी।

रोहित, विराट व सरफराज के बल्ले से निकले अर्धशतक

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज लंच के लगभग एक घंटे बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो गुरुवार के मुकाबले उसके बल्लेबाज काफी स्थिर नजर आए। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शीर्ष चार में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक दिए। पहले यशस्वी जायसवाल (35 रन, 52 गेंद, छह चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (52 रन, 63 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बीच 72 रनों की भागीदारी आ गई। हालांकि चाय (0-57) के बाद दोनों ही बल्लेबाज 23 रनों के भीतर वामहस्त स्पिनर एजाज यूनुस पटेल (2-70) के शिकार हो गए (2-95)।

कोहली 9000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज

लेकिन इसके बाद 31वां अर्धशतक जड़ने वाले विराट व सरफराज ने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया और 163 गेंदों पर 136 रनों की तेज भागीदारी कर दी। यह अलग बात है कि अपनी पारी के दौरान टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ व सुनील गावस्कर के बाद) बने विराट को ग्लेन फिलिप्स (1-36) ने दिन की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल से कैच करा दिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि शुरुआती चार टेस्ट मैचों में ही चार पचासा ठोक चुके सरफराज भारतीय बल्लेबाज चौथे दिन न्यूजलैंड को चुनौती देने के लिए पर्याप्त रन बटोर पाते हैं अथवा नहीं।

स्कोर कार्ड

इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रनों से दिन की शुरुआत की तो रवींद्र जड़ेजा (3-72) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने खेल के शुरुआती घंटे में चार विकेट झटक दिए, जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया। जसप्रीत बुमराह (1-41) और मोहम्मद सिराज (2-82) ने भी बेहतर लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी करते हुए मेहमान बल्लेबाजों को परेशान किया।

रचिन व टिम सउदी ने आठवें विकेट पर 137 रन जोड़े

लेकिन पिछली शाम 22 के निजी स्कोर पर खेल रहे 24 वर्षीय बल्लेबाजी हरफनमौला दूसरे छोर से गिर रहे विकेटों से अविचलित दिखे और उन्हें टिम साउदी (65 रन, 73 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) से अच्छा सहयोग मिला। टेस्ट करिअर का दूसरा शतक जड़ते हुए रचिन ने साउदी संग मिलकर न सिर्फ लंच (7-345) निकाला वरन एक दिनी अंदाज दिखाते हुए 132 गेंदों पर 137 रनों की भागीदारी कर दी।

अंततः मो. सिराज ने 87वें ओवर में 370 के योग पर साउदी को निबटाकर यह भागीदारी तोड़ी। उधर कुलदीप यादव (3-99) ने रचिन को अपना तीसरा शिकार बनाने के साथ कीवी पारी पर विराम लगाया, जो तब तक दल को 400 के पार पहुंचा चुके थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code