टी20 सीरीज : टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार, पूरन की तूफानी फिफ्टी के बाद पुछल्लों ने विंडीज को दिलाई रोमांचक जीत
जॉर्जटउन (गयाना), 6 अगस्त। टेस्ट व एक दिनी सीरीज में जीत के बाद युवा बल्लेबाजी पौध की लगातार विफलताओं के बीच रविवार को यहां टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पराजय झेलनी पड़ी। वर्ष 2016 के बाद से यह पहला मौका था, जब भारत को विंडीज के खिलाफ टी20 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
Back to back wins!🔥
WI win and go 2-0 in the series!#WIHOME #RallywithWI #KuhlT20 pic.twitter.com/AEpNpyPfEX
— Windies Cricket (@windiescricket) August 6, 2023
हालांकि निकोलस पूरन की तूफानी फिफ्टी (67 रन, 40 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के बावजूद अंतिम क्षणों में वेस्टइंडीज भी फंस गया था। लेकिन पुछल्लों ने सात गेंदों के शेष रहते दो विकेट के अंतर से मेजबानों की नैया पार लगा दी, जिन्होंने 18.5 ओवरो में आठ विकेट पर 155 रन बनाते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
A close game in the end in Guyana!
West Indies win the 2nd T20I by 2 wickets.
Scorecard – https://t.co/9ozoVNatxN#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/jem0j9gMzv
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
तिलक वर्मा के अर्धशतकीय प्रयास से 152 रनों तक पहुंचे थे मेहमान
प्रोविडेंस स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली भारतीय टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 152 रनों तक ही पहुंच सकी थी। इनमें करिअर का सिर्फ दूसरा मैच खेलने उतरे हैदराबाद के 20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की ठोस अर्धशतकीय पारी (51 रन, 41 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) शामिल थी।
Maiden T20I FIFTY for @TilakV9 👏👏
What a fine knock this has been by the youngster.
Live – https://t.co/mhKN4Dq5T0… #WIvIND pic.twitter.com/JpYUP2M7ho
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
तिलक के अलावा सिर्फ ओपनर ईशान किशन (27 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और कप्तान हार्दिक पंड्या (24 रन, 18 गेंद, दो छक्के) ही 20 के ऊपर जा सके जबकि अकील होसैन (2-29), अल्जारी जोसेफ (2-28) व रोमारियो शेफर्ड (2-28) के सामने दहाई में पहुंच सके चौथे मेहमान बल्लेबाज अक्षर पटेल (14 रन, 12 गेंद, एक चौका) रहे।
निकोलस पूरन ने विंडीज को खराब शुरुआत से उबारा
जवाबी काररवाई में विंडीज की खराब शुरुआत रही, जब पंड्या (3-35) ने पहले ही ओवर में ओपनर ब्रैंडन किंग (0) सहित दो बल्लेबाजों को जीम लिया। लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने कमान संभाल ली। उन्होंने चौथे ओवर में 32 के योग पर काइल मेयर्स (15 रन, सात गेंद, एक छक्का, दो चौके) का साथ छूटने के बाद कप्तान रोवमन पावेल (21 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 57 रन जोड़े और फिर शिमरॉन हेटमायर (22 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 37 रनों की भागीदारी से स्थिति और आसान बना दी।
अकील और जोसेफ ने मेजबान दल की जीत को दिया अंतिम स्पर्श
मुकेश कुमार ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पूरन को कवर प्वॉइंट में संजू सैमसन से कैच कराया तो विंडीज के 36 गेंदों पर सिर्फ 27 रनों की दरकार थी। लेकिन यहां मुकाबला एकबारगी नाटकीय अंदाज में घूमता दिखा, जब अगली 12 गेंदों पर सिर्फ तीन रन जुड़ सके और 16वें ओवर में यजुवेंद्र चहल (2-19) के सामने हेटमायर सहित तीन बल्लेबाज भी लौट गए (8-129)।
India fight back with three quick wickets 😯#WIvIND | 📝: https://t.co/aak7tShfGz pic.twitter.com/8BTsicUG8Q
— ICC (@ICC) August 6, 2023
फिलहाल फिलहाल पुछल्लों – अकील होसैन (नाबाद 16 रन, 10 गेंद, दो चौके) व अल्जारी जोसेफ (नाबाद 10 रन, आठ गेंद, एक छक्का) ने धैर्य बरकरार रखा और अटूट 26 रनों की साझेदारी से एक ओवर पहले ही दल की जीत सुनिश्चित कर दी।
त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में गत तीन अगस्त को पहला टी20 मुकाबला चार रनों से गंवाने वाली भारतीय टीम अब मंगलवार, आठ अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में ही सीरीज में वापसी के लिए उतरेगी। सीरीज के अंतिम दोनों मैच फ्लोरिडा (अमेरिका) में 12 व 13 अगस्त को खेले जाएंगे।