1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया की प्रभावशाली जीत, पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से दी शिकस्त
टीम इंडिया की प्रभावशाली जीत, पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से दी शिकस्त

टीम इंडिया की प्रभावशाली जीत, पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से दी शिकस्त

0
Social Share

पल्लेकेले, 27 जुलाई। नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के निर्देशन में नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक अर्धशतकीय प्रहार के बीच अग्रिम रहकर विश्व चैम्पियन टीम इंडिया की अगुआई की, जिसने शनिवार को यहां श्रीलंका दौरे की प्रभावशाली शुरुआत करते हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबानों को 43 रनों की आसान शिकस्त दे दी।

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या (58 रन, 26 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में मेहमानों की कसी गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में 170 रनों पर सीमित हो गई।

पथुम निसांका व कुसाल मेंडिस ने पहले विकेट पर 84 रन जोड़े

हालांकि श्रीलंका ने ठोस जवाबी काररवाई शुरू की थी और 14 ओवरों में उसके एक विकेट पर 140 रन बन चुके थे। इस क्रम में पथुम निसांका (79 रन, 48 गेंद, चार छक्के, सात चौके) ने कुसल मेंडिस (45 रन, 27 गेंद एक छक्का, सात चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 84 रन जोड़े और कुसल परेरा (20 रन, 14 गेंद, तीन चौके) के साथ 33 गेंदों पर 56 रनों की भागीदारी कर दी थी।

श्रीलंका के अंतिम 9 बल्लेबाज 30 रनों की वृद्धि पर लौटे

लेकिन अक्षर पटेल (2-38) ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर निसांका को बोल्ड मारा तो उसके बाद लाइन ही लग गई। टीम के अंतिम नौ बल्लेबाज सिर्फ 31 गेंदों के भीतर 30 रनों की वृदधि पर लौट गए। इनमें लेग स्पिनर रियान पराग (3-5) ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी खत्म की। अर्शदीप सिंह ने भी 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई व मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।

यशस्वी व गिल ने 36 गेंदों पर ठोक दिए 74 रन

इसके पूर्व भारत ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। यशस्वी जायसवाल (40 रन, 21 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व शुभमन गिल (34 रन, 16 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने छह ओवरों में 74 रन जोड़ दिए। लगातार गेंदों पर इन दोनों के लौटने के बाद उतरे सूर्या ने तत्काल प्रहार शुरू कर दिया।

सूर्यकुमार ने जड़ा करिअर का दूसरा तीव्रतम पचासा

सूर्या ने 223 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करिअर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। उन्होंने 2022 में अपने टी20आई करिअर की तीव्रतम फिफ्टी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 गेंदों पर ठोकी थी।

सूर्या व पंत के बीच 76 रनों की साझेदारी

सूर्या व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (49 रन, 33 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर आई 76 रनों भागीदारी 14वें ओवर में टूटी, जब मथीशा पथिराना (4-40) ने भारतीय कप्तान को लौटाया।

स्कोर कार्ड

पथिराना व अन्य गेंदबाजों ने बाद के बल्लेबाजों को नहीं टिकने दिया। लेकिन पंत ने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर दल को 200 के पार पहुंचा दिया। अब दोनों टीमों के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code