एशिया कप क्रिकेट : लगातार दूसरी हार से टीम इंडिया की उम्मीदें लगभग खत्म, श्रीलंका छह विकेट से विजयी
दुबई, 6 सितम्बर। टीम इंडिया को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में मंगलवार को यहां श्रीलंका के हाथों भी छह विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। इस प्रकार लगातार दूसरी हार के साथ ही रोहित शर्मा एंड कम्पनी के फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। वहीं श्रीलंका का लगातार दूसरी जीत से फाइनल में प्रवेश लगभग तय हो गया है। उसने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी।
रोहित व सूर्यकुमार की 97 रनों की भागीदारी से भारत 171 रनों तक पहुंचा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत ने खराब शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के विद्युतीय पचासे (72 रन, 41 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) व सूर्यकुमार यादव (34 रन, 29 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 97 रनों की साझेदारी से आठ विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवरों में चार विकेट पर 174 रन बनाकर महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ली।
How are the heart rates and blood pressures doing now? https://t.co/LMkWKRj5f0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 6, 2022
श्रीलंकाई ओपनरों – पथुम व कुसल ने रखी जीत की बुनियाद
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई ओपनरों – पथुम निसांका (52 रन, 37 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व विकेटकीपर कुसल मेंडिस (57 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने धांसू अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 67 गेंदों पर 97 रनों की भागीदारी से दल को ठोस बुनियाद रखी।
भानुका व कप्तान दासुन की अटूट भागीदारी से श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत
हालांकि युजवेंद्र चहल (3-34) और रवि बिश्नोई की जगह एकादश में लौटे रविचंद्रन अश्विन ने 13 रनों के भीतर चार विकेट चटकाकर भारतीय खेमे में जोश भरा (4-110)। लेकिन भानुका राजपक्षे (नाबाद 25 रन, 17 गेंद, दो छक्के) व कप्तान दासुन सनाका (नाबाद 33 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 34 गेंदों पर अटूट 64 रनों से जीत पक्की कर दी।
इसके पूर्व इसके पूर्व भारत की दयनीय शुरुआत रही, जब राहुल (6) व पिछले लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली (0) तीसरे ओवर में 13 रनों के भीतर लौट गए। रोहित व सूर्यकुमार ने गाड़ी पटरी पर लौटाई। लेकिन उनके बाद हार्दिक पांड्या (17), ऋषभ पंत (17) व अश्विन (नाबाद 15 रन) की कोशिशें दल को पर्याप्त रन संख्या देने में नाकाम रहीं। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशांका ने 24 पर तीन विकेट लिए जबकि चामिका करुणारत्ने व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दासुन सनाका ने आपस में चार विकेट बांटे।
अब अन्य टीमों पर टिकीं भारत की फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें
सुपर 4 के अपने पहले मैच मेें पाकिस्तान से पराजय झेल चुके भारत की फाइनल में प्रवेश की नगण्य उम्मीदें अब बचे तीन मैचों में अन्य टीमों के प्रदर्शन और ‘किंतु परंतु’ पर जा टिकी हैं। बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है जबकि अफगानी टीम गुरुवार को भारत से खेलेगी और सुपर 4 के अंतिम मैच में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा। वैसे बुधवार को पाकिस्तान की जीत हुई तो भारत स्वतः बाहर हो जाएगा।