1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आसान जीत, ग्रुप ए से पाया सुपर 4 का टिकट
एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आसान जीत, ग्रुप ए से पाया सुपर 4 का टिकट

एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आसान जीत, ग्रुप ए से पाया सुपर 4 का टिकट

0
Social Share

दुबई, 14 सितम्बर। वामहस्त स्पिनर द्वय कुलदीप यादव (3-18) व अक्षर पटेल (2-18) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने आठ बार की चैम्पियन टीम इंडिया का काम आसान कर दिया, जिसने रविवार को यहां 17वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी। इसके साथ ही गत विजेताओं ने ग्रुप में लगातार दूसरी जीत के सहारे सुपर 4 का टिकट सुरक्षित कर लिया।

कुलदीप व अक्षर सहित गेंदबाजों ने पाक को 127 रनों पर समेटा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में सिक्के की उछाल अपने नाम करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप, अक्षर, जसप्रीत बुमराह (2-28), हार्दिक पंड्या व वरुण चक्रवर्ती (एक-एक विकेट) के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रनों तक पहुंच सकी। आसान लक्ष्य के समक्ष कप्तान सूर्या (नाबाद 47 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की बेखौफ बल्लेबाजी से भारत ने 15.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 131 रन बना लिए।

टॉस व मैच समाप्ति के बाद भारतीयों ने पाक टीम से हाथ नहीं मिलाया

दिलचस्प यह रहा कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) दर्शकों से खचाखच भरा था, जिनमें 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसकों ने सूर्यकुमार यादव की टीम को पहली गेंद से आखिर तक पाकिस्तान को दबाव में रखते देखा। वहीं भारतीय टीम ने टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया।

भारत की अब ओमान से 19 सितम्बर को होगी मुलाकात

अपने पहले मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 93 गेंदों के रहते नौ विकेट से हराने वाले भारत के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। अब उसकी 19 सितम्बर को अबु धाबी में ओमान से मुलाकात होगी। वहीं पाकिस्तान के दो मैचों में दो अंक हैं, जिसने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से हराया था।

उधर ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका व बांग्लादेश दो-दो अंक लेकर क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर हैं। इनमें अन्य दो टीमों के विपरीत बांग्लादेश दो मैच खेल चुका है। वहीं हांगकांग दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।

स्कोर कार्ड

खैर, पाकिस्तान के कमजोर स्कोर के खिलाफ भारतीय पारी की बात करें तो अभिषक शर्मा (31 रन, 13 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (10 रन, सात गेंद, दो चौके) ने तेज शुरुआत की। लेकिन सईम अयूब (3-35) ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल को मो. हारिस से स्टम्प करा दिया (1-22)। अयूब ने ही अपने दूसरे ओवर में अभिषेक को भी लौटाया।

कप्तान सूर्या व तिलक ने तीसरे विकेट पर जोड़े 56 रन

लेकिन अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग मिलकर 52 गेंदों पर 56 रनों की तेज भागीदारी से स्कोर 100 के करीब पहुंचा दिया। 13वें ओवर में अयूब ने तिलक को बोल्ड मारकर अपनी तीसरी सफलता के बीच यह भागीदारी तोड़ी (3-97)। फिलहाल सूर्या ने शिवम दुबे (नाबाद 10 रन, सात गेंद, एक छक्का) की मौजूदगी में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और 16वें ओवर में सूफियां मुकीम की पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

पाक ओपनर साहिबजादा व शाहीन अफरीदी ही तनिक दम दिखा सके

इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी में ओपनर साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 33 रन, 16 गेंद, चार छक्के) के अलावा फखर जमां (17 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ही 15 रनों के ऊपर जा सके। इनमें साहिबजादा ने एक छोर संभालने की कोशिश की और 17वें ओवर में 83 के योग पर सातवें बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन लौटे तो नौवें क्रम पर उतरे अफरीदी ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजी देखें तो अक्षर, कुलदीप और वरुण ने मिलकर 40 डॉट गेंदें फेंकीं और जसप्रीत बुमराह ने भी 15 डॉट गेंदें डालीं।

सोमवार का मैच : यूएई बनाम ओमान (अबु धाबी, भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे, दिवा-रात्रि)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code