गिल और पंड्या के पराक्रम से टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में न्यूजीलैंड की 168 रनों से करारी हार
अहमदाबाद, 1 फरवरी। ओपनर शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ शतकीय प्रहार (नाबाद 126 रन, 63 गेंद, सात छक्के, 12 चौके) और फिर कप्तान हार्दिक पंड्या (4-16) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी के सहारे टीम इंडिया ने बुधवार को यहां तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों की करारी पराजय का स्वाद चखाया और 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली।
Captain @hardikpandya93 collects the @mastercardindia trophy from BCCI president Mr. Roger Binny & BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah 👏👏
Congratulations to #TeamIndia who clinch the #INDvNZ T20I series 2️⃣-1️⃣ @JayShah pic.twitter.com/WLbCE417QU
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
234 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने कीवी 66 पर ढेर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले मेजबानों ने देश के सर्वोच्च टी20 स्कोरर बन चुके गिल एवं उनके साथियों की पराक्रमी बल्लेबाजी से चार विकेट पर ही 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके बाद पंड्या, अर्शदीप सिंह (2-16), शिवम मावी (2-12) और उमरान मलिक (2-9) के सामने मेहमान टीम 12.1 ओवरों में 66 रनों पर ही बिखर गई।
𝘼𝙣 𝙚𝙢𝙥𝙝𝙖𝙩𝙞𝙘 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮!#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ 👌
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
2 पूर्ण सदस्य देशों के बीच मैच में जीत का सबसे बड़ा अंतर
आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच खेले गए टी20 मैच में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। वैसे, भारत की यह जीत इसलिए भी उल्लेखनीय है कि रांची में पहला मैच गंवाने के बाद भारत को लखनऊ के इकाना स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर कम स्कोर का पीछा करने में पसीने छूट गए थे, लेकिन आज बल्ले और गेंद से पंड्या एंड कम्पनी ने वाहवाही लूटी। इसके पहले एक दिनी सीरीज में भारत ने 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल किया था।
.@ShubmanGill scored a remarkable 126* off just 63 deliveries and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 168-run victory in the #INDvNZ T20I series decider 👏🏻👏🏻
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD… #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/OhPzHbgxsK
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
गिल और हार्दिक ने सिर्फ 40 गेदों पर ठोके 103 रन
भारतीय पारी की बात करें तो सिर्फ ओपनर ईशान किशन (1) नहीं चले अन्यथा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन सहित सभी बल्लेबाज चले। इनमें राहुल त्रिपाठी (44 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े तो 13वें ओवर में 125 पर सूर्यकुमार यादव (24 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के वापसी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पंड्या (30 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच सिर्फ 40 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी आ गई।
For his overall show across the three games, Captain @hardikpandya7 bags the Player of the Series award.#INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/KGQ9vzjkWa
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
वहीं कीवी पारी की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सिर्फ 27 गेंदों के भीतर 21 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी। डेरिल मिशेल (35 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे और उनके अलावा सिर्फ कप्तान मिशेल सैंटनर (13 रन, 13 गेंद, एक चौका) दहाई में पहुंच सके।