टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ली निर्णायक बढ़त, यशस्वी-गिल की शतकीय भागीदारी, जिम्बाब्वे की लगातार तीसरी हार
हरारे, 13 जुलाई। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) व कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 58 रन, 39 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने शनिवार को यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई कर दी।
A sparkling 🔟-wicket win in 4th T20I ✅
An unbeaten opening partnership between Captain Shubman Gill (58*) & Yashasvi Jaiswal (93*) seals the series for #TeamIndia with one match to go!
Scorecard ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#ZIMvIND | @ShubmanGill | @ybj_19 pic.twitter.com/xJrBXlXLwM
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
पहले विकेट पर अटूट 156 रनों की भागीदारी, 10 विकेट से जीते
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने वाले गिल के बीच सिर्फ 92 गेंदों पर हुई अटूट 156 रनों की साझेदारी का नतीजा यह हुआ कि युवा प्रतिभाओं से सजी टीम इंडिया ने 28 गेंदों के रहते 10 विकेट की एकतरफा जीत से न सिर्फ जिम्बाब्वे को लगातार तीसरी पराजय का स्वाद चखाया वरन पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त भी हासिल कर ली।
For his opening brilliance of 9⃣3⃣* off just 5⃣3⃣ deliveries, @ybj_19 is named the Player of the Match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/yqiiMsFAgF
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य जिम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रजा (46 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 15.2 ओवरों में बिना क्षति 156 रन आसान जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही रविवार को खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम मैच से अब सिर्फ औपचारिकता पूरी जाएगी।
यशस्वी ने जड़ा चौथा पचासा, 58 गेंदों पर पहले 100 रन बने
भारत की जवाबी काररवाई की बात करें तो 22 वर्षीय यशस्वी ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली और उनकी तेजी देख गिल तनिक ठहर गए। सिर्फ 23 गेंदों पर 50 रन जुड़ गए और जब पॉवर प्ले खत्म हुआ तो 61 रन आ चुके थे। यशस्वी ने 29 गेंदों पर अपना चौथा पचासा पूरा किया जबकि दोनों ने 58 गेंदों पर दल का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
उधर गिल ने 35 गेंदों पर लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने 15वां ओवर पूरा होने के पहले ही अपनी साझेदारी 150 रनों तक पहुंचाई और अगले ओवर में ब्लेसिंग मुजाराबानी की दूसरी गेंद पर यशस्वी ने विजयी चौका जड़ दिया। जिम्बाब्वे की ओर से फराज अकरम (0-41) सर्वाधिक महंगे गेंदबाज साबित हुए।
इसके पूर्व जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की थी, जब वेसली मधेवेर (25 रन, 24 गेंद, चार चौके) व ताडिवानशे मारुमनी (32 रन, 31 गेंद, तीन चौके) के बीच 52 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी आ गई। लेकिन अभिषेक शर्मा ने नौवें ओवर में मारुमनी को चलता किया तो फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे।
💬 💬 𝙄 𝙖𝙢 𝙨𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝𝙡𝙚𝙨𝙨.
Emotions galore as Tushar Deshpande makes his #TeamIndia debut 🧢, with his wife present to witness the occasion! 😊
Here are the snippets from their interaction! – By @ameyatilak#ZIMvIND pic.twitter.com/LuyQpHK8ip
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
प्रथम प्रवेशी तुषार देशपांडे के पहले शिकार बने कप्तान सिकंदर रजा
हालांकि सर्वोच्च स्कोरर सिकंदर रजा के प्रयासों से टीम डेढ सौ के पार पहुंच गई। भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मुंबई के 29 वर्षीय पेसर तुषार देशपांडे (1-30) ने सिकंदर रजा के रूप में करिअर का पहला विकेट भी हासिल किया। उधर खलील अहमद (2-32) ने अंतिम ओवर में अपने दोनों विकेट लिए।