राजकोट टेस्ट : टीम इंडिया ने मुकाबले पर कसा शिकंजा, दूसरी पारी में यशस्वी ने ठोका शतक, शुभमन भी जमे
राजकोट, 17 फरवरी। बैजबाल की आक्रामक रणनीति के सहारे दूसरे दिन मेजबानों को आंखें दिखाने वाले अंग्रेज शनिवार को ज्यादा दूर नहीं जा सके और 95 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ विकेट गंवाने के कारण पहली पाली में उन्हें 126 रनों की लीड खानी पड़ गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने फिर अपना रुतबा दिखाया और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (104 रन रिटायर्ड हर्ट,133 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) और शुभमन गिल (नाबाद 65 रन, 120 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के बेखौफ प्रहारों से मेजबानों ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट पर 196 रन बनाकर मैच पर शिकंजा कस दिया।
End of a magnificent day with the bat & ball! 🙌#TeamIndia reach 196/2, with a lead of 322 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/y30QqTGtk4
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
रिटायर होने के पहले जायसवाल ने गिल संग 155 रनों की साझेदारी की
जायसवाल ने, जिन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था, आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और सीरीज का दूसरा व कुल तीसरा शतक ठोक दिया तो सीरीज में लगातार दूसरे शतक की ओर बढ़ चले गिल ने यशस्वी संग दूसरे विकेट की साझेदारी में 195 गेंदों पर 155 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से भारत को दो सौ के करीब पहुंचा दिया। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त अब 322 रनों की हो चुकी है। दिन का खेल समाप्त होने तक गिल के साथ नाइट वॉचमैन कुलदीप तीन रन बनाकर खेल रहे थे। अब भारत चौथे दिन यथासंभव अधिकतम रन जोड़कर सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए इंग्लैंड में भरपूर दबाव झोंकने का दावा कर सकता है।
A leap of joy to celebrate his second century of the series 🙌
Well played, Yashasvi Jaiswal 👏👏#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pdlPhn5e3N
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
यशस्वी और पहली पारी के शतकवीर रोहित शर्मा (19 रन, 28 गेंद, तीन चौके) ने चाय (1-44) के तनिक पहले भारत की दूसरी पारी शुरू की तो जो रूट ने 12वें ओवर में भारतीय कप्तान को पगबाधा कर 30 रनों की भागीदारी तोड़ दी। लेकिन इसके बाद यशस्वी और गिल ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि अंग्रेज गेंदबाज लाचार हो गए।
यशस्वी को पीठ में खिंचाव के कारण रिटायर होना पड़ा
फिलहाल तीसरा शतक पूरा करने के बाद यशस्वी को पीठ में खिंचाव के कारण रिटायर होना पड़ा। तब तक गिल भी अपना पांचवां पचासा ठोक चुके थे। हालांकि यशस्वी के बाद उतरे रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके और टॉम हार्टली की गेंद पर रेहान अहमद को कैच दे बैठे। बचे तीन ओवरों में कुलदीप ने गिल के साथ अपना विकेट बचाए रखा।
इंग्लैंड ने 95 रनों की वृद्धि पर गंवा दिए अंतिम 8 विकेट
इसके पूर्व बेन डकेट (153 रन, 151 गेंद, दो छक्के, 23 चौके) व जो रूट (18 रन, 31 गेंद, दो चौके) ने दो विकेट पर 207 रनों से इंग्लैंड की पहली पारी आगे बढ़ाई तो एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी और 95 ओवरों की वृद्धि पर टीम के अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए।
जसप्रीत बुमराह (1-54) ने रूट को निबटा कर गेट खोला तो कुलदीप यादव (2-77) ने जॉनी बेयर्स्टो (0) और पिछली शाम के निजी स्कोर में 20 रन जोड़ने वाले डकेट को लंच (5-290) के पहले लौटाया। अंततः टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोर कप्तान बेन स्टोक्स (41 रन, 89 गेंद, छह चौके) साबित हुए जबकि मो. सिराज (4-84) व रवींद्र जडेजा (2-51) ने दूसरे सत्र के 10 ओवरों में अंतिम पांच विकेट लेकर 71.1 ओवरों में 319 पर मेहमान पारी समेट दी।
A spirited bowling spell powered with timber strikes 😎🔥
Relive @mdsirajofficial's 4-wicket haul 🎥🔽#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
मो. सिराज के 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, अश्विन घर लौटे
सिराज ने इसी क्रम में 76 मैचों में 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए। अब तक 25 टेस्ट मैचों में 72 विकेट के अलावा वह 41 वनडे में 68 और 10 टी20 में 12 यानी कुल 152 विकेट कुल ले चुके हैं। हालांकि दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेटों का जादुई आंकड़ा पूरा करने वाले रविचंद्रन अश्विन को शुक्रवार देर रात परिवार में चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण टेस्ट से हटना पड़ा। मां की तबीयत खराब होने की सूचना पाकर वह चेन्नै लौट गए।