टी20 सीरीज : टीम इंडिया को 3-0 की अजेय बढ़त, न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत में अभिषेक व सूर्या के तूफानी अर्धशतक
गुवाहाटी, 25 जनवरी। जसप्रीत बुमराह (3-17) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद ओपनर अभिषेक शर्मा (नाबाद 68 रन 20 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 57 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) ने तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों से विपक्षी आक्रमण को छिन्न-भिन्न कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरे 10 ओवरों के शेष रहते न्यूजीलैंड को आठ विकेट से धो डाला और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
Dominant India take an unassailable lead in the T20I series with a comprehensive win in Guwahati 👏
📝: https://t.co/tOVA0qxboW pic.twitter.com/6C1uHTM2i9
— ICC (@ICC) January 25, 2026
बुमराह, पंड्या व बिश्नोई के सामने 153 रनों तक पहुंची कीवी टीम
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कीवी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, बुमराह, हार्दिक पंड्या (2-23) व लगभग एक वर्ष बाद टीम में लौटे रवि बिश्नोई (2-18) के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 153 रनों तक पहुंची। मेहमानों के लिए सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (48 रन, 40 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व मार्क चैपमन (32 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 30 की संख्या से ऊपर जा सके।

अभिषेक व सूर्या के बीच 40 गेंदों पर 102 रनों की अटूट साझेदारी
जवाबी काररवाई में अभिषेक व सूर्या के ताबड़तोड़ अर्धशतक एवं उनके बीच सिर्फ 40 गेंदों पर 102 रनों की अटूट साझेदारी से भारत ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 155 रन बना लिए। अब दोनों टीमें 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में चौथा मैच खेलेंगी जबकि पांचवां व अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेला जाएगा।
Fantastic striking on display in Guwahati 🤩
An unbeaten 💯-run partnership seals the chase for #TeamIndia!
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/CuV4IxcnGh
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही क्योंकि शीर्ष क्रम में संजू सैमसन का संघर्ष जारी रहा और उन्हें पारी की पहली ही गेंद पर मैट हेनरी ने निबटा दिया। संजू का शुरुआती तीन मैचो में स्कोर 10, 6 और शून्य रहा है। इससे उनकी जगह पर और दबाव बढ़ गया है क्योंकि ईशान किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मजबूत दावा पेश कर रहे हैं।
Relentless 🔥
For his fiery spell, Jasprit Bumrah is named the Player of the Match 👏👏
Relive his spell here ▶️ https://t.co/b7n3JReb7w #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gPLIIo3wh1
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
ईशान किशन व अभिषेक ने दूसरे विकेट पर जोड़े 53 रन
रायपुर में मैच जिताऊ पारी (76 रन) खेलने के बाद ईशान (28 रन, 13 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने फिर तेज हाथ दिखाए और अभिषेक संग सिर्फ 19 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। हालांकि चौथे ही ओवर में ईश सोढ़ी ने किशन को लौटा दिया।
Simply excellent, with 10 overs to spare! 👌
A whirlwind 8⃣-wicket victory for #TeamIndia in Guwahati 🥳
They clinch the #INDvNZ T20I series with an unassailable lead of 3⃣-0⃣ 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zgp3FIz2o4
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
अभिषेक व सूर्या ने पॉवर प्ले में ही भारत को 94 रनों तक पहुंचा दिया
फिलहाल पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक और चौथे क्रम पर उतरे सूर्या ने ऐसा विस्फोट शुरू किया कि पावरप्ले में ही स्कोर 94 रनों तक जा पहुंचा। भारत का यह पावरप्ले में दूसरा सबसे अच्छा स्कोर था, जो इस वर्ष की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 95 रनों से सिर्फ एक कम था। इससे नतीजा भी लगभग तय हो गया।
अभिषेक भारत के दूसरे तीव्रतम अर्धशतकवीर बने
इसी क्रम में अभिषेक अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत की ओर से सिर्फ 14 गेंदों पर दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। भारतीयों में युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है और अभिषेक अपने मेंटोर से महज दो गेंद पीछे रहे गए। अंततः अभिषेक व सूर्या ने टीम को 60 गेंदों पर ही जीत तक पहुंचा दिया।
