1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया ने गंवाई टी20 सीरीज, ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी, अंतिम मैच में वेस्टइंडीज आठ विकेट से विजयी
टीम इंडिया ने गंवाई टी20 सीरीज, ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी, अंतिम मैच में वेस्टइंडीज आठ विकेट से विजयी

टीम इंडिया ने गंवाई टी20 सीरीज, ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी, अंतिम मैच में वेस्टइंडीज आठ विकेट से विजयी

0
Social Share

लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 13 अगस्त। ओपनर ब्रैंडन किंग (नाबाद 85 रन, 55 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) की तूफानी पारी के बीच वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में निर्णायक प्रहार किया और मेजबानों ने बारिश से तीन बार बाधित पांचवें व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 12 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त देने के साथ सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया खराब शुरुआत के बावजूद बारिश की दो बाधाओं के बीच सूर्यकुमार यादव की आकर्षक अर्धशतकीय पारी (61 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के बूते नौ विकेट पर 165 रनों तक जा पहुंची थी।

किंग व पूरन के बीच 72 गेंदों पर 107 रनों की निर्णायक भागीदारी

लेकिन किंग व निकोलस पूरन (47 रन, 35 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने नम मौसम की नजाकत समझते हुए दूसरे विकेट के लिए 72 गेंदों पर 107 रनों की त्वरित भागीदारी से सारा फर्क कर दिया और विंडीज ने 18 ओवरों में दो विकेट पर 171 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

हालांकि वेस्टइंडीज ने 12.3 ओवरों में ही एक विकेट पर 117 रन बना लिए थे, तभी तीसरी बार बारिश आ धमकी। लेकिन तब मेजबानों को जीत के लिए 45 गेंदों पर सिर्फ 49 रनों की दरकार थी। और यदि बारिश से आगे का खेल न हो पाता तो भी विंडीज डकवर्थ लुइस पद्धति से मुकाबला जीत रहा था क्योंकि उतने ओवरों आवश्यक 91 रनों से 26 रन आगे था।

किंग व होप ने 52 रनों की अटूट भागीदारी से मेजबानों की जीत पक्की की

फिलहाल 40 मिनट बाद खेल शुरू हुआ तो पूरी सीरीज में सर्वाधिक 176 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने पूरन भले ही तिलक वर्मा के अंतरराष्ट्रीय करिअर की सिर्फ दूसरी गेंद के शिकार हो गए। लेकिन किंग को शाई होप (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक चौका) का सहारा मिला और दोनों ने चौकों व छक्कों की बरसात के बीच 28 गेंदों पर ही 52 रन कूटते हुए टीम की जीत पक्की कर दी। होप ने यशस्वी जायसवाल की गेंद छक्के से विंडीज की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

स्कोर कार्ड

इसके साथ ही टेस्ट व एक दिनी सीरीज गंवाने वाली कैरेबियाई टीम टी20 सीरीज के साथ कुछ हद तक मायूसी दूर करने में सफल हो गई। भारत ने शुरुआती दोनों टी20 गेम गंवाने के बाद लगातार दो जीत से बराबरी हासिल की थी। लेकिन निर्णायक लड़ंत में बल्लेबाजी में तनिक झोल के बाद उसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाजों के तूफान से पार नहीं पा सके।

पिछले मैच के हीरो यशस्वी और शुभमन सस्ते में निबट गए

भारतीय पारी की बात करें तो शुरुआत ही खराब रही क्योंकि पिछले मैच में अर्धशतकीय प्रहारों के बीच मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी करने वाले ओपनरद्य यशस्वी जायसवाल (5) और शुभमन गिल (9) तीन ओवरों के भीतर 17 रनों पर ही पैवेलियन लौट चुके थे। इन दोनों का शिकार अकील होसैन (2-24) ने किया था।

सूर्यकुमार की सीरीज की दूसरा फिफ्टी पर्याप्त साबित नहीं हो सकी

इसके बाद सूर्या ने न सिर्फ सीरीज की दूसरी और कुल 15वीं फिफ्टी ठोकी वरन तिलक वर्मा (27 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 49 रनों की भागीदारी से बिखराव भी रोका। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोमारियो शेफर्ड (4-31) ने संजू सैमसन (13) व कप्तान हार्दिक पंड्या (14) को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। अंततः सूर्या को 18वें ओवर में 140 के योग पर जेसन होल्डर (2-36) ने लौटाया और बचे बल्लेबाज बल्लेबाज हाथ नहीं खोल सके।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code