एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया फाइनल में, लगातार दूसरी जीत से गत चैम्पियन श्रीलंका का अजेय क्रम तोड़ा
कोलम्बो, 12 सितम्बर। कप्तान रोहित शर्मा के लगातार तीसरे अर्धशतक (53 रन, 48 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बाद खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव (4-43) व उनके साथी गेंदबाजों ने नाजुक वक्त पर फिर जानदार गेंदबाजी की। इसका परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया ने सुपर फोर के अहम मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर न सिर्फ 13 मैचों से चला आ रहा गत चैम्पियनों का अजेय क्रम तोड़ा वरन खुद लगातार दूसरी जीत से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट सबसे पहले हासिल कर लिया।
India overcome Dunith Wellalage's fighting all-round show to notch up second win in the Super 4 stage of #AsiaCup2023 👌#INDvSL 📝: https://t.co/BBkqm36Lj3 pic.twitter.com/UzWLGenICC
— ICC (@ICC) September 12, 2023
रोहित के पचासे के बाद कुलदीप ने लगातार दूसरे दिन की निखरी गेंदबाजी
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रनों की बौछार करते हुए दो विकेट पर ही 356 रनों तक जा पहुंची टीम इंडिया मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने के बाद हालांकि श्रीलंकाई स्पिनरों का, जिन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए, डटकर मुकाबला नहीं कर सकी और बारिश की एक बाधा के बीच 49.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 213 रनों तक ही पहुंच सकी। लेकिन जवाबी काररवाई में हल्के प्रतिरोध के बाद 41.3 ओवरों में मेजबान दल 172 रनों पर ही सीमित हो गया।
मैच के हीरो तो श्रीलंकाई युवा क्रिकेटर दुनिथ वेल्लालागे रहे
फिलहाल मैच के हीरो तो कोलम्बो के 20 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे ही रहे, जिन्होंने गेंद के बाद बल्ले से भी ख्यातिनाम भारतीय प्रतिद्वंद्वियों को चिंतित कर दिया था। भारतीय पारी के दौरान वामहस्त ऑर्थोडॉक्स स्पिनर दिनुथ (5-40) श्रीलंकाई आक्रमण की अगुआई की। उसके बाद बल्लेबाजी की नौबत आई तो 99 पर छह विकेट गिरने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वेल्लालागे (नाबाद 42 रन, 46 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने धनंजय डीसिल्वा (41 रन, 66 गेंद, पांच चौके) के साथ 63 रनों की साझेदारी से एकबारगी भारतीय खेमे को चिंतित कर दिया। दुनिथ का यह साहसिक प्रदर्शन ही था कि मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाई।
धनंजय और दुनिथ के रहते श्रीलंका एक समय 37 ओवरों में 157 रन बनाए थे और टीम को जीत के लिए 78 गेंदों पर 57 रनों की दरकार थी। लेकिन तभी रवींद्र जडेजा (2-33) ने धनजंय को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी और इसके साथ ही मेजबान टीम दबाव में आ गई।
Through to the final of #AsiaCup2023 with an impressive win 🇮🇳#INDvSL pic.twitter.com/PmobEV6vgc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
24 घंटे पूर्व ही आनन फानन में लगातार पांच विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ देने वाले कुलदीप ने 41वें ओवर में दो शिकार कर श्रीलंकाई पारी खत्म कर दी। कुलदीप व जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह (2-30) व मो सिराज ने 25 रनों के भीतर तीन विकेट गिराकर श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ी थी।
रोहित शर्मा के एक दिनी में 10 हजार रन पूरे
इसके पूर्व भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा अपने लगातार तीसरे पचासे के बीच 10 हजार एक दिनी रन पूरे किए। यह उपलब्धि अर्जित करने वाले वह भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बने। रोहित से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरभ गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) वनडे में 10,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
रोहित व गिल के बीच 80 रनों की भागीदारी के बाद फंसी भारतीय टीम
रोहित ने इसी क्रम में शुभमन गिल (19) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत भी दी थी। लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद भारतीय बल्लेबाजी श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल (39 रन, 44 गेंद, दो चौके) रहे। वेल्लालागे के अलावा चरिथ असलांका ने 18 रन देकर चार विकेट लिए।
भारत को अब सुपर फोर में अपना तीसरा व अंतिम मैच 15 सितम्बर को बांग्लादेश से खेलना है। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच की विजेता टीम 17 सितम्बर को फाइनल में भारत को टक्कर देगी।