टीम इंडिया को झटका : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव, एशिया कप के लिए यूएई नहीं गए
नई दिल्ली, 23 अगस्त। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने खबर सामने आई। यही वजह थी कि एशिया कप के लिए आज ही दुबई रवाना हुई टीम इंडिया के साथ वह नहीं जा सके।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले कराए गए एक नियमित परीक्षण में कोविड -19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। राहुल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह टीम के साथ जुड़ेंगे।’
सहायक कोच पारस महाम्ब्रे फिलहाल टीम के प्रभारी होंगे, लक्ष्मण को लेकर फैसला जल्द
समझा जाता है कि फिलहाल सहायक कोच पारस महाम्ब्रे कुछ समय टीम के प्रभारी होंगे, लेकिन मंगलवार की शाम यह फैसला होगा कि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण दुबई में टीम के साथ शामिल होंगे या नहीं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘हमने इस बाबत अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वीवीएस हरारे से दुबई जाएंगे या नहीं। उनसे बात की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो वह टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। तब तक पारस महाम्ब्रे प्रभारी रहेंगे। टीम के अन्य सभी सदस्य फिट हैं।’
इस बीच रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया के खिलाड़ी मंगलवार तड़के यूएई के लिए रवाना हो गए। वहीं उप कप्तान के.एल. राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल हरारे से दुबई पहुंचेंगे, जो तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वहां थे।
भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा
एशिया कप में भारत सहित छह देश भाग ले रहे हैं और स्पर्धा के मुख्य मुकाबले आगामी 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यूएई के दो शहरों – दुबई और शारजाह में खेले जाने हैं। भारत को ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार में जगह बनाएंगी। भारत को अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करना है।
एशिया कप के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।