1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का भव्य स्वागत : कप्तान रोहित शर्मा ने देशवासियों को समर्पित की ट्रॉफी, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का भव्य स्वागत : कप्तान रोहित शर्मा ने देशवासियों को समर्पित की ट्रॉफी, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का भव्य स्वागत : कप्तान रोहित शर्मा ने देशवासियों को समर्पित की ट्रॉफी, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद

0
Social Share

मुंबई, 4 जुलाई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ICC टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान अपार समर्थन के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का आभार जताने के साथ यह ट्रॉफी देशवासियों को समर्पित की है। कैरेबियाई धरती से वतन वापसी के बाद गुरुवार की शाम यहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक समंदर किनारे उमड़े जनसैलाब के बीच भव्य विक्ट्री परेड के बाद स्टेडियम में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें रोहित ने ये उद्गार व्यक्त किए। समारोह में ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पूर्व घोषित 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का चेक भी प्रदान किया।

रोहित ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘सभी का शुक्रिया। जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है। यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। प्रधानमंत्री से मिलना बहुत सम्मान की बात थी। टीम और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं वाकई बहुत खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं।’

‘मुंबई कभी निराश नहीं करती, हमें बहुत बढ़िया स्वागत मिला

रोहित ने कहा, ‘मुंबई कभी निराश नहीं करती। हमें बहुत बढ़िया स्वागत मिला। टीम की ओर से हम फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। मैं बहुत बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं।

कप्तान ने अपने नायब हार्दिक पंड्या को किया सलाम

रोहित ने अपने नायब हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की। इस दौरान उत्साही भीड़ ने ‘हार्दिक, हार्दिक’ के नारे लगाए। इससे भावुक हुए हार्दिक ने खड़े होकर फैंस का अभिवादन किया। अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ‘उन्हें सलाम।’

टी20 विश्व कप जीत टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा

‘हिटमैन’ ने डेविड मिलर का कैच लेने के लिए सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शॉट हवा के विपरीत खेला गया था, लेकिन स्काई ने हवा से कैच लपक लिया। रोहित ने टी20 विश्व कप की जीत को पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि भारत की टी20 विश्व कप जीत टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सभी ने भारत को ICC खिताब जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

राहुल बोले – ‘ये प्रशंसक ही हैं, जो इसे देश का सबसे बड़ा खेल बनाते हैं

रोहित के बाद बतौर मुख्य कोच अपना कार्यकाल पूरा कर चुके राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में भारत को टी20 विश्व कप दिलाने के अपने अनुभव को याद करने के लिए मंच पर आए। उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्यार को मिस करूंगा। आज हमने जो देखा, वह अद्भुत है। लोगों और प्रशंसकों का प्यार। प्रशंसक ही हैं, जो इसे देश का सबसे बड़ा खेल बनाते हैं।’

‘टीम को कोचिंग देना मेरे लिए सौभाग्य की बात

राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना और उन्हें टी20 विश्व कप जीतने में मदद करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस माहौल की कमी खलेगी। आप सभी का यहां आने के लिए शुक्रिया।’

‘इन लड़कों ने जो किया, वह अविश्वसनीय

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ”इस टीम के खिलाड़ी एक परिवार की तरह हैं। इन लड़कों ने जो किया है, वह अविश्वसनीय है। कड़ी मेहनत, लचीलापन, कभी हार न मानने वाला रवैया, लगातार बेहतर होने की कोशिश। रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया। मैं इस प्यार को मिस करूंगा। यह दुनिया का सबसे महान खेल है। मुझे यकीन नहीं था कि मैं 50 ओवर के विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा या नहीं। रोहित का फोन उठाना और कहना, “राहुल, चलो एक और मौका लेते हैं।”

‘रोहित ने शानदार नेतृत्व किया, मैं इस प्यार को मिस करूंगा

उन्होंने कहा, ‘बारबेडोस में जो मैंने अनुभव किया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। शायद मेरे जीवन में प्राप्त सबसे अच्छे फोन कॉल में से एक। निश्चित रूप से अच्छा। खत्म करने का शानदार तरीका। बहुत सी चीजें हैं जो मुझे याद आएंगी। लड़के, सपोर्ट स्टाफ। मैं आज यहां बाकी सपोर्ट स्टाफ की वजह से खड़ा हूं।’

कोहली ने कहा – चार दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे

विराट कोहली ने कहा, ‘स्टेडियम में आए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद और हमने सड़कों पर जो देखा, वह कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा। चार दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे। हम जल्द से जल्द बारबेडोस से बाहर निकलना चाहते थे, भारत लौटना चाहते थे। जब से हम वापस आए हैं, जो कुछ हुआ है, वह अभूतपूर्व है।’

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम क्षणों में दिखे उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह भी लग रहा था कि क्या यह फिर से हाथ से निकल जाएगा। उन आखिरी पांच ओवरों में जो हुआ, वह वाकई खास था। मैं एक ऐसे खिलाड़ी का ज़िक्र करना चाहूंगा, जिसने हमें बार-बार वापसी दिलाई, और उसने उन आखिरी दो ओवरों में जो किया, वह अभूतपूर्व था।’

‘वापसी के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती

विराट ने कहा, ‘खेल के बाद मुझे लगा कि अब यही समय है। अब पीछे हटने का समय है। मुझे याद है, जब मैंने वह विश्व कप जीता था। मैं उस समय सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं से जुड़ नहीं पाया था। मैं 22-23 साल का था। लेकिन अब यह एक अलग एहसास है। अब इस स्थिति में होना। हम दोनों (रोहित) इतने लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। एकमात्र उद्देश्य टीम को इतने लंबे समय तक आगे ले जाना था। वापसी के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। पिछली बार जब हम वानखेड़े में जीते थे, तो यह एक शानदार एहसास था। यहां खेलना बहुत पसंद है। यह पहली बार है, जब मैंने रोहित को मैदान पर इतने सारे जज़्बात दिखाते हुए देखा है। मैं रो रहा था, वह रो रहा था।’

इस पल को कभी नहीं भूलूंगा : बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘यह अद्भुत लगता है क्योंकि यह मैदान अद्भुत लगता है। मैं यहां अंडर-19 क्रिकेट के तौर पर आया था। मैंने इस मैदान और सड़कों पर जो कुछ देखा है, वह कुछ ऐसा है, जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। इस पल को कभी नहीं भूलूंगा। मैं खुद को भी एक युवा खिलाड़ी मानता हूं। हमारा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना और टीम की यथासंभव मदद करना है। मैं खेल के बाद कभी नहीं रोता, लेकिन फाइनल के बाद मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code