टी20 विश्व कप : विराट कोहली की आतिशी पारी से टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, अंतिम गेंद पर हारा पाकिस्तान
मेलबर्न, 23 अक्टूबर। नाजुक वक्त पर विराट कोहली की आतिशी पारी (नाबाद 82 रन, 53 गेंद, चार छक्के, छह चौके) टीम इंडिया के काम आई, जिसने रविवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा तक खिंचे मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट की असाधारण जीत से देशवासियों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया और टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में अपने अभियान का श्रीगणेश किया।
Etched in history 📸#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/mNS9t6NU0T
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पिछले विश्व कप में मिली पराजय का हिसाब भी बराबर किया
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रुप 2 के इस मैच में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 31 पर चार विकेट की खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन बनाकर महत्वपूर्ण दो अंक बटोरे और पिछले विश्व कप के दौरान दुबई में पाकिस्तान के हाथों हुई हार का हिसाब भी बराबर कर दिया।
What a game of cricket! 👊🏻
India win a humdinger at the MCG 🤩 #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/kbgItlGRhE
— ICC (@ICC) October 23, 2022
कोहली व हार्दिक पंड्या के बीच 78 गेंदों पर 113 रनों की बहुमूल्य साझेदारी
शक्तिशाली गेंदबाजों से युक्त पाकिस्तानी आक्रमण के सम्मुख चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीयों की हालत पतली हो गई, जब 37 गेंदों पर केएल राहुल (4), कप्तान रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (15) व अक्षर पटेल (2) को रूप में चार बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन किंग कोहली ने हार्दिक पंड्या (40 रन, 37 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ मिलकर न सिर्फ स्थिति संभाली वरन 78 गेंदों पर 113 रनों की बहुमूल्य शतकीय साझेदारी से दल को जीत की देहरी तक पहुंचाया।
नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा अंतिम ओवर
भारत को एक समय अंतिम 12 गेंदों पर 31 रनों की दरकार थी, तभी कोहली ने हारिस रउफ की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए। अब भी भारत अंतिम छह गेंदों पर जीत से 16 रन दूर था। लेकिन मो. नवाज के इस ओवर में खूब नाटक देखने को मिला। दो वाइड व एक नोबाल सहित नौ गेंदों तक खिंचे इस ओवर में पंड्या और दिनेश कार्तिक आउट हुए तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली के बल्ले से नोबॉल पर छक्का निकला और नोबॉल फ्री हिट पर कार्तिक व कोहली ने तीन बाई रन भी बटोरे। अंततः अंतिम गेंद पर अश्विन के सिंगल लेते ही सामने वाले छोर पर कोहली जीत की हुंकार भरते हुए दौड़ पड़े।
For his stunning match-winning knock, @imVkohli bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9usehEuY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/xF7LfA4Od5
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
पाकिस्तानी पारी में शान मसूद व इफ्तिखार अहमद ने जड़े पचासे
इसके पूर्व अर्शदीप सिंह (3-32) ने मो. रिजवान (4) व कप्तान बाबर आजम (0) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों को 15 रनों के भीतर ही लौटा दिया। लेकिन शान मसूद (नाबाद 52 रन, 42 गेंद, पांच चौके) व इफ्तिखार अहमद (51 रन, 34 गेंद, चार छक्के, दो चौके) आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत करते हुए 50 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी से स्थिति संभाल दी।
Turning back time! The chase master @imVkohli is back and what a match to showcase his skills. What a game we have witnessed today!
Congratulations #TeamIndia 🇮🇳#INDvsPAK2022 @BCCI @ICC pic.twitter.com/3C0lU8zXfY
— Jay Shah (@JayShah) October 23, 2022
हालांकि बाद में हार्दिक पंड्या (3-30), मो. शमी (1-25) व भुवनेश्वर कुमार (1-22) ने विकेट निकाले और रन गति पर कुछ ब्रेक भी लगाया। फिर भी मसूद के अलावा शाहीन शाह अफरीदी (16 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने अंतिम क्षणों में तेज हाथ दिखाते हुए दल को 159 रनों तक पहुंचा दिया।
श्रीलंका ने ग्रुप 1 में आयरलैंड को नौ विकेट से शिकस्त दी
इसके पूर्व दिन में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 30 गेंदों के रहते नौ विकेट से हरा दिया। आयरलैंड के 8-128 के जवाब में श्रीलंका ने 15 ओवरों में एक विकेट पर ही 133 रन बना लिए। इसी ग्रुप में शनिवार को इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया था जबकि न्यूजीलैंड ने मेजबान व मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से शिकस्त दी थी।