1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया ने 5 वर्षों बाद किया क्लीन स्वीप, अंतिम एक दिनी मैच में वेस्टइंडीज 96 रनों से परास्त
टीम इंडिया ने 5 वर्षों बाद किया क्लीन स्वीप, अंतिम एक दिनी मैच में वेस्टइंडीज 96 रनों से परास्त

टीम इंडिया ने 5 वर्षों बाद किया क्लीन स्वीप, अंतिम एक दिनी मैच में वेस्टइंडीज 96 रनों से परास्त

0
Social Share

अहमदाबाद, 11 फरवरी। शुरुआती दो मैचों में जीत के साथ ही निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया ने शुक्रवार को भी हरफनमौला प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत किया और तीसरे व अंतिम दिवा-रात्रि एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 77 गेंदों के शेष रहते वेस्टइंडीज को 96 रनों से पस्त कर मेहमानों का 3-0 से सफाया कर दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच वर्षों बाद क्लीन स्वीप किया यानी किसी सीरीज के सभी मैचों में जीत हासिल की।

श्रेयस व पंत के अर्धशतक के बाद मेहमान 169 पर सिमटे

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लड़खड़ाई शुरुआत के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ श्रेयस अय्यर (80 रन, 111 गेंद, नौ चौके) और ऋषभ पंत (56 रन, 54 गेंद,एक छक्का, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों और उनके बीच शतकीय भागीदारी से मेजबानों ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए। जवाब में मेजबानों की मारक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर सीमित हो गई। अब दोनों टीमें कोलकाता में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगी। ये तीनो मैच ईडन गार्डन्स में क्रमशः 16, 18 व 20 फरवरी को खेले जाएंगे।

82 रनों पर ही लौट चुके थे वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज

कैरेबियाई टीम की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 19वें ओवर तक 82 रनों के भीतर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। मो. सिराज (3-29) ने चौथे ओवर में शाइ होप (5) को पगबाधा कर गेट क्या खोला कि ‘ मैन ऑफ द सीरीज’ प्रसिद्ध कृष्णा (3-27), दीपक चाहर (2-41) और कुलदीप यादव (2-51) ने लाइन ही लगा दी।

कैरेबियाई पुछल्लों ने अंतिम 3 विकेट पर जोड़े 87 रन

गनीमत रही कैरेबियाई पुछल्लों ने अंतिम तीन विकेट पर 87 रन जोड़कर दल की पराजय को कुछ देर तक टालने में सफल रहे। इनमें ओडेन स्मिथ (36 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) मेहमान दल के सर्वोच्च स्कोर साबित हुए। उनके अलावा कप्तान निकोलस पूरन (34 रन, 39 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और अल्जारी जोसेफ (29 रन, 56 गेंद, दो छक्के, एक चौका) 25 रनों के पार जा सके।

अंतिम एक दिनी में 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने औपचारिकता पूरी करने के लिए खेले गए अंतिम मैच में कुछ नए विकल्प आजमाए और चार बदलाव के साथ टीम इंडिया उतरी। कुलदीप, श्रेयस, दीपक और शिखर धवन को एकादश में शामिल किया गया जबकि युजवेंद्र चहल, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को आराम दिया गया। वहीं वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करते हुए अकील हुसैन की जगह हेडन वाल्श को उतारा।

श्रेयस और पंत के बीच 110 रनों की साझेदारी

हालांकि भारत का पहले बल्लेबाजी का फैसला एकबारगी उल्टा प्रतीत हुआ, जब 10 ओवरों व 42 रनों के अंदर ही रोहित (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) के रूप में तीन धाकड़ बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें रोहित व कोहली को तो अल्जारी जोसेफ (2-54) ने पारी के चौथे ही ओवर में 16 के स्कोर पर निबटा दिया था। लेकिन श्रेयस व पंत ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन चौथे विकेट के लिए 123 गेंदों पर 110 रनों की साझेदारी से दल की गाड़ी पटरी पर लौटा दी।

वाशिंगटन सुंदर व दीपक चाहर ने भी दिखाए तेज हाथ

श्रेयस 38वें ओवर में 187 के योग पर छठे बल्लेबाज के रूप में लेग स्पिनर हेडेन वाल्श (2-59) के दूसरे शिकार बने तो वाशिंगटन सुंदर (33 रन, 34 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और दीपक चाहर (38 रन, 38 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए 51 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि जेसन होल्डर ने 34 रनों की कीमत पर अंतिम चार विकेट ले लिए और सीरीज में पहली बार भारत के सभी 10 विकेट गिरे।

भारत ने 2017 में किया था श्रीलंका का ह्वाइटवाश

देखा जाए तो भारत ने अंतिम बार 2017 में किसी सीरीज में क्लीन स्पीप हासिल किया। उस वर्ष भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की थी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे एक दिनी का स्कोर कार्ड

इसके साथ ही रोहित शर्मा 8वें भारतीय कप्तान बन गए, जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में ह्वाइटवाश हासिल किया। उनसे पहले कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया यह गौरव हासिल कर चुकी है

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code