टी20 सीरीज : टीम इंडिया क्लीन स्वीप से वंचित, सूर्यकुमार के तूफानी शतक के बावजूद अंतिम मैच में परास्त
नॉटिंघम, 10 जुलाई। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का फैसला तो पहले ही भारत के पक्ष में हो चुका था। लेकिन रविवार को यहां ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर खेले गए तीसरे व अंतिम मैच में रनों की बरसात देखने को मिली और दोनों टीमों ने कुल 413 रन ठोक दिए। फिलहाल सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक (117 रन, 55 गेंद, छह छक्के, 14 चौके) के बावजूद टीम इंडिया लगभग दुरुह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे 17 रनों से पराजय झेलनी पड़ी।
A gritty performance from #TeamIndia but England win the third #ENGvIND T20I.
India win the T20I series 2️⃣-1️⃣. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BEVTo52gzO pic.twitter.com/IVg72dACbu
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
डेविड मलान व लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया
इंग्लैंड ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद डेविड मलान (77 रन, 39 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) व लिएम लिविंगस्टोन (नाबाद 42 रन, 29 गेंद, चार छक्के) की विस्फोटक प्रहारो से सात विकेट पर 215 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। जवाबी काररवाई में सूर्यकुमार का एकाकी प्रयास नाकाफी रहा और भारतीय टीम नौ विकेट पर 198 रनों तक पहुंच सकी।
Brutal and beautiful ❤️
Match highlights: https://t.co/6S58NV004L
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 @dmalan29 pic.twitter.com/Zq33LrDYWG
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
सिर्फ 31 पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों को गंवा चुके भारत के लिए सूर्यकुमार ने बेशक, यादगार पारी खेली। लेकिन उन्हें सिर्फ श्रेयस अय्यर (28 रन, 23 गेंद, दो छक्के) का साथ मिला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 61 गेंदों पर 119 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली। लेकिन श्रेयस के लौटने के बाद सूर्य को अन्य किसी का सहारा नहीं मिला।
फिलहाल टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में वह शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बने तो भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर था। 118 का सर्वोच्च निजी स्कोर रोहित शर्मा के नाम हेै, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
For his fantastic bowling performance, @BhuviOfficial bags the Player of the Series award 👏👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/54YgYpA1m9
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
भुवनेश्वर कुमार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित
अंग्रेज पेसर रीस टॉप्ली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने 22 रनों की कीमत पर रोहित (11), ऋषभ पंत (1) व श्रेयस के विकेट निकाले। वहीं भुवनेश्वर कुमार को ‘प्लेअर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने दो मैचों में चार विकेट निकाले। इस मैच में भुवी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को विश्राम दिया गया था और उनकी जगह आवेश खान, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को एकादश में जगह दी गई थी।
रोहित एंड कम्पनी की रिकॉर्ड लगातार 14 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा
हालांकि बतौर कप्तान लगातार 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा का अजेय क्रम टूट गया। फिलहाल भारत ने सिरीज पर 2-1 से नाम लिखा लिया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। 2018 में भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में जाकर हराया था।
अब 3 मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें
अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला दिवा-रात्रि मुकाबला 12 जुलाई को लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा डे-नाइट मैच 14 जून को लार्ड्स मैदान पर होगा जबकि मैनचेस्टर में 17 जुलाई को प्रस्तावित अंतिम मैच दिन में खेला जाएगा।