1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत

0
Social Share

पर्थ, 25 नवम्बर। पर्थ स्टेडियम की पिच पर पहले दिन विकट स्थिति से गुजरने के बाद टीम इंडिया ने प्रथम टेस्ट पर ऐसा शिकंजा कसा कि चौथे दिन चाय के बाद वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचने के बाद ही मैदान से बाहर निकली। इस क्रम में बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत करते हुए जसप्रीत बुमराह एंड कम्पनी ने मेजबानों को 295 रनों से शिकस्त दे दी, जो ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श व एलेक्स केरी ही तनिक प्रतिरोध दिखा सके

यशस्वी जायसवाल व विराट कोहली के शानदार शतकीय प्रहारों के बल पर भारत द्वारा रखे गए 534 रनों के दुर्गम लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के स्कोर 3-12 से दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो सिर्फ ट्रेविस हेड (89 रन, 101 गेंद, 153 मिनट, आठ चौके), मिचेल मार्श (47 रन, 67 गेंद, 93 मिनट, दो छक्के, तीन चौके) व एलेक्स केरी (36 रन, 58 गेंद, 103 मिनट, दो चौके) ही बुमराह (3-42) व मो. सिराज (3-51) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने तनिक प्रतिरोध दिखा सके। उनके प्रयासों का असर था कि कंगारू टीम 58.4 ओवरों में 238 रनों तक पहुंच सकी।

हेड व मार्श के बीच छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी

मेजबानों ने चौथे दिन पारी आगे बढ़ाई तो 25वें ओवर में 79 पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे। इसके बाद हेड व मार्श ने लंच (5-104) निकालने के साथ 82 रनों की साझेदारी की। बुमराह ने 39वें ओवर में हेड को पंत से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो प्रथम प्रवेशी नीतीश रेड़्डी ने मार्श को बोल्ड मारने के साथ टेस्ट करिअर में विकेट की बोहनी की।

स्कोर कार्ड

इसके बाद एलेक्स केरी ने संघर्ष किया और दल को सवा दो सौ के पार पहुंचाने के बाद अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। मैच में 72 रन देकर आठ विकेट लेने वाले बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए। बुमराह व सिराज के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन पर दो विकेट लिए जबकि राणा व नीतीश को एक-एक सफलता मिली। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में छह दिसम्बर से खेला जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code