1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 7 विकेट से जीता
टी20 सीरीज : विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 7 विकेट से जीता

टी20 सीरीज : विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 7 विकेट से जीता

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार की रात रनों की बौछार के बीच युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत की अगुआई में पहली बार उतरी टीम इंडिया ने अपनी ओर से भरसक कोशिश की। लेकिन टेम्बा बावुमा की दक्षिण अफ्रीकी टीम कुछ ज्यादा ही शक्तिशाली साबित हुई और उसने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत से भारत को लगातार 13 जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाने से वंचित कर दिया।

ईशान किशन की दमदार अर्धशतक निरर्थक साबित हुआ

सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत ने ओपनर ईशान किशन के दमदार अर्धशतक (76 रन, 48 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) एवं अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 211 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 75 रन, 46 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 64 रन, 31 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के तूफानी पचासों की मदद से 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 212 रन बनाकर प्रभावी जीत हासिल कर ली। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में रविवार, 12 जून को खेला जाएगा।

वान डेर डुसेन व डेविड मिलर ने प्रोटियाज की जीत पक्की की

चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने मेहमानों ने एक समय 8.4 ओवरों में ओपनर क्विंटन डिकॉक (22), कप्तान टेम्बा बावुमा (10) व ड्वाएन प्रिटोरियस (29) के विकेट गंवाये थे। लेकिन इसके बाद वान डेर डुसेन और ‘किलर’ के नाम से मशहूर हो चुके मिलर ने सिर्फ 63 गेंदों पर अटूट 131 रनों की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को मंजिल दिला दी।

अंतिम 10 ओवरों में मेहमानों ने ठोके 126 रन

बीती इंडियन प्रीमियर लीग में प्रथम प्रवेश गुजरात टाइटंस के खिताबी सफर में अहम भूमिका अदा करने वाले मिलर ने वान डेर डुसेन के साथ मिलकर अंतिम 10 ओवरों में 126 रन ठोक दिए और भारतीय दल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मिलर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

भारतीय पारी के दौरान दो अर्धशतकीय भागीदारियां हुईं

इसके पूर्व भारतीय पारी में दो अर्धशतकीय भागीदारियां देखने को मिलीं। ईशान किशन व ऋतुराज गायकवाड़ (23 रन, 15 गेंद, तीन छ्क्के) ने पहले विकेट पर 57 रन जोड़े तो किशन व श्रेयस अय्यर (36 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) 80 रनों की भागीदारी से स्कोर 13 ओवरों में 137 तक ले गए।

स्कोर कार्ड

बाद में कप्तान पंत (29 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व आईपीएल विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 31 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने सिर्फ 18 गेंदों पर 46 रन जोड़कर दल को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन इन सबके प्रयासों पर मिलर व डुसेन ने पानी फेर दिया।

रोमांचक मैच में कई नए रिकॉर्ड भी देखने को मिले

इस रोमांचक मैच में कई नए रिकॉर्ड भी देखने को मिले। मसलन दक्षिण अफ्रीका ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सर्वोच्च स्कोर का सफलता पूर्वक पीछा किया तो भारत के खिलाफ भी यह सर्वोच्च सफल चेज रहा। किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार सात खिलाड़ियों ने तीन या ज्यादा छक्के जड़े।

T20Is में लगातार सबसे ज्यादा जीत :

  • 12 अफगानिस्तान (फरवरी 2018 – सितंबर 2019)
  • 12 रोमानिया (अक्टूबर 2020 – सितंबर 2021)
  • 12 भारत (नवंबर 2021 – फरवरी 2022) – यह क्रम आज समाप्त हो गया
  • 11 अफगानिस्तान (मार्च 2016 – मार्च 2017)
  • 11 युगांडा (सितंबर 2021 – अक्टूबर 2021)।

हालांकि भारत लगातार 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड नहीं बना सका। लगातार 12 मैच जीतने का रिकार्ड अफगानिस्तान और भारत के ही नाम है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code