शुभमन का शतकीय प्रहार, इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से टीम इंडिया ने पूरी की चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी
अहमदाबाद, 12 फरवरी। टीम इंडिया ने बुधवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दूधिया रोशनी में बल्ले व गेंद से समग्र प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत करते हुए तीसरे व अंतिम एक दिनी मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से धोकर रख दिया और सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल करने के साथ अगले सप्ताह शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाया।

विराट कोहली व श्रेयस अय्यर ने भी जड़े पचासे
दरअसल, पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने मेहमान आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में फजिल्का (पंजाब) के दमदार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सातवें शतकीय प्रहार (112 रन, 102 गेंद, तीन छक्के, 14 चौके) से जहां अपने 50 वनडे मैच का जश्न मनाया तो कप्तान रोहित शर्मा की भांति फॉर्म की तलाश में भटक रहे विराट कोहली (52 रन, 55 गेंद, एक छक्का, सात चौके) भी बल्ले का मुंह खोलने में सफल हुए जबकि श्रेयस अय्यर (78 रन, 64 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) ने सीरीज में दूसरा पचासा जड़ दिया।
𝐂𝐋𝐄𝐀𝐍 𝐒𝐖𝐄𝐄𝐏
Yet another fabulous show and #TeamIndia register a thumping 142-run victory in the third and final ODI to take the series 3-0!
Details – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZoUuyCg2ar
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
भारत ने घर में इंग्लैंड से लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती
फिर क्या था, इन तीनों बल्लेबाजों के बीच निभीं दो शतकीय भागीदारियों के सहारे भारत 50 ओवरों में 356 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया। इसके बाद मेजबान गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतरे और इंग्लिश टीम 34.2 ओवरों में 214 रनों तक ही पहुंच सकी। गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं एक दिनी सीरीज जीती।
Captain @ImRo45 is presented the winners trophy by ICC Chairman, Mr @JayShah as #TeamIndia clean sweep the ODI series 3-0 👏👏
#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1XaKksydw9
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
मेजबान आक्रमण के सामने एक भी अंग्रेज बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा
भारी भरकम लक्ष्य के सामने अर्शदीप सिंह (2-33), हर्षित राणा (2-31), अक्षर पटेल (2-22) व हार्दिक पंड्या (2-38) ने किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज को अर्धशतक तक नहीं पहुंचने दिया। सिर्फ पहले विकेट के लिए बेन डकेट (34 रन, 22 गेंद, आठ चौके) व फिल साल्ट (23 रन, 21 गेंद, चार चौके) के बीच 60 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी आ सकी। टॉम बैंटन (38 रन, 41 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व गस एटकिंसन (38 रन, 19 गेंद, एक छक्का, छह चौके) संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोरर रहे। वॉशिंगटन सुंदर व कुलदीप यादव ने भी एक-एक सफलता पाई।
𝟭 𝗰𝗲𝗻𝘁𝘂𝗿𝘆
𝟮 𝗵𝗮𝗹𝗳-𝗰𝗲𝗻𝘁𝘂𝗿𝗶𝗲𝘀
𝟮𝟱𝟵 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗮𝘁 𝟴𝟲.𝟯𝟯@ShubmanGill wins the Player of the Series award for his dominating show with the bat. #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/nMoQoPqC25— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
इसके पूर्व भारतीय पारी में पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया, जब पिछले मैच में अर्से बाद विस्फोटक शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा (1) मार्क वुड के शिकार हो गए। लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ शुभमन, विराट और श्रेयस ने अपनी आकर्षक बल्लेबाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

गिल, विराट व श्रेयस के बीच निभीं दो शतकीय भागीदारियां
पिछले दोनों मैचों में भी अर्धशतक (87 व 60 रन) जमाने वाले 25 वर्षीय गिल ने खुद से 11 वर्ष बड़े सीनियर पार्टनर विराट संग 107 गेंदों पर 116 रनों की भागीदारी कर दी। 19वें ओवर में यॉर्कशर के 36 वर्षीय अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद (4-64) ने विराट को लौटाया तो श्रेयस अड़ गए। अब गिल व श्रेयस के बीच 93 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी आ गई।

दिलचस्प तो यह रहा कि आदिल ने ही गिल व श्रेयस का भी शिकार किया। हालांकि केएल राहुल (40 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व हार्दिक पंड्या (17 रन, नौ गेंद, दो छक्के), अक्षर पटेल (14), सुंदर (14) व हर्षित राणा (13) ने मिलकर दल को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचा दिया। रशीद के अलावा मार्क वुड ने 45 पर दो विकेट लिए।
